अमरावतीमुख्य समाचार

हव्याप्र के दो रायफल शूटर्स का राष्ट्रीय स्पर्धा में चयन

अहमदाबाद में चल रही शूटींग चैम्पियनशीप में बिखेरी प्रतिभा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व्दारा संचालित शूटींग रेंज के दो शूटर्स ने राष्ट्रीय स्पर्धा में अपना स्थान पक्का किया है. जिससे देश में अमरावती शहर का नाम रोशन हुआ है.
यहां बता दें कि, अहमदाबाद में 30 अक्तूबर तक 30वीं ऑल इंडिया जी.व्ही.मावलनकर शूटींग चैम्पियनशीप का आयोजन किया गया है. इस चैम्पियनशीप में हव्याप्र के दो रायफल शूटर क्रिष्णा शेलके और प्रणव बेंदरकर ने सफलता प्राप्त की है. इसके चलते दोनों का 10 मीटर रायफल शूटींग प्रकार में राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन किया गया है. दोनों ने चैम्पियनशीप में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल की है. संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने क्रिष्णा शेलके, प्रणव बेंदरकर के अलावा रायफल शूटींग रेंज के प्रशिक्षक राहुल उगले का अभिनंदन किया.
वहीं दोनों रायफल शूटर की सफलता पर डॉ.सुरेश देशपांडे, डॉ.रमेश गोडबोले, डॉ.श्रीकांत चेंडके, प्रा.डॉ.माधुरी चेंडके, आनंद महाजन, प्रा.ललित शर्मा ने अभिनंदन करते हुए राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी है.

Related Articles

Back to top button