अमरावतीमुख्य समाचार

स्व. संजय बंड के स्मृति में हुआ रक्तदान शिबिर

वर्‍हाडे मंगल कार्यालय में शिवसेना का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – वलगांव निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. संजय बंड के द्वितीय पुण्यस्मरण दिवस के उपलक्ष्य में शिवसेना की महानगर ईकाई द्वारा पंचवटी चौक स्थित वर्‍हाडे मंगल कार्यालय में मंगलवार 15 दिसंबर की सुबह रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया.
इस रक्तदान शिबिर में शिवसेना, युवा सेना, महिला आघाडी व कामगार सेना के पदाधिकारियों और शिवसैनिक ने शामिल होते हुए स्वयंस्फूर्त रूप से रक्तदान किया. साथ ही लोकनेता कहे जाते स्व. संजय बंड को उनके पुण्यतिथि अवसर पर श्रध्दांजली दी. शिबिर की सफलतार्थ शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे सहित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओें ने महत प्रयास किये.

Back to top button