अमरावतीमुख्य समाचार

शदानी दरबार में स्व. जयेश खत्री स्मृति प्रवेश द्वार का हुआ लोकार्पण

  •  संत युधिष्ठिरलाल सहित संतजनों व श्रध्दालुजनों की रही उपस्थिति

  • विधायक रवि राणा व खत्री परिवार की रही विशेष उपस्थिति

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – स्थानीय सिंधु नगर परिसर स्थित पूज्य शदाणी दरबार तीर्थस्थल के समक्ष स्व. जयेश खत्री की स्मृति में विधायक रवि राणा की विकास निधी एवं खत्री परिवार के विशेष प्रयासों से स्व. जयेश खत्री की स्मृति में बनाये गये प्रवेश द्वार का लोकार्पण शदाणी दरबार के प्रमुख संत श्री युधिष्ठिरलाल जी के करकमलों द्वारा शुक्रवार 11 दिसंबर को विधिविधान के साथ समारोहपूर्वक हुआ. इस अवसर पर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा, संत कंवररामजी साहिब के प्रपोत्र सांई राजेश मोरडिया, शिवधारा आश्रम के संत डॉ. संतोषकुमार तथा खत्री परिवार के सुरेश एल. खत्री सहित क्षेत्र के पार्षद बलदेव बजाज व चेतन पवार उपस्थित थे.
इस अवसर पर सभी संतजनों के हाथों बडे विधिविधानपूर्वक धार्मिक रीति-रिवाज से नवनिर्मित प्रवेश द्वार का पूजन किया गया. पश्चात सांई युधिष्ठिरलाल जी के हाथों फीता काटकर इस प्रवेश द्वार का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर सभी संतजनों ने अपने आशिर्वचन कहे. साथ ही उपस्थित गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किये. सभी उपस्थितों का शदाणी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भावपूर्ण स्वागत करते हुए शदाणी दरबार के समक्ष मुख्य प्रवेश द्वार बनाने हेतु सहयोग देनेवाले विधायक रवि राणा एवं सुरेश खत्री व खत्री परिवार के प्रति विशेष रूप से आभार प्रकट किया.

Related Articles

Back to top button