अमरावतीमुख्य समाचार

सोनोने को विस्फोटक बेचने वाला राजस्थान में

जिलेटिन व डिटोनेटर बिक्री का रिकॉर्ड आज किया पुलिस ने जब्त

  •  वर्धा पहुंचते ही तिवसा पुलिस करेगी पूूछताछ

  •  कल रात करजगांव का दापुरकर व लांडगे गिरफ्तार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – परसो गुरुवार की रात हाईवे नंबर 6 पर तिवसा के पंचवटी चौक पर 25 किलो जिलेटिन के साथ 200 डिटोनेटर पुलिस को देखकर रास्ते पर फेंक देने वाले दोनों आरोपियों को कल रात तिवसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए आरोपियों में बेनोडा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले करजगांव निवासी अंकुश लांडगे व कमलेश दापुरकर का समावेश है. इस मामले में कल पुलिस ने इन दोनों को यह विस्फोटक बेचने वाले सातरगांव निवासी सुमित अनिल सोनोने को गिरफ्तार किया था. न्यायालय ने उसका 14 मार्च तक पीसीआर दिया है. वहीं आज कमलेश और अंकुश को पुलिस न्यायालय में पेश करने जा रही है. तिवसा की थानेदार रिता उईके ने ‘दै.अमरावती मंडल’ को बताया कि सुमित सोनोने के पास से अभी तक पुलिस ने वह रजिस्टर जब्त नहीं किये है, जिसमें वह जिलेटिन और डिटोनेटर बिक्री की नोंद किया करता था. यह रजिस्टर पुलिस आज जब्त करेगी. वहीं सुमित सोनोने वर्धा के जिस नियोजल कंपनी के विस्फोटक विक्रेता बेथरिया के पास से यह जिलेटिन व डिटोनेटर बेचने के लिए लाता था, वे फिलहाल राजस्थान गए हुए है. इस कारण अभी तक उनका बयान दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन बेथरिया राजस्थान से लौटते ही पुलिस उनसे इस मामले में पूछताछ करेगी.
जानकारी के अनुसार हाईवे नं.6 पर तिवसा के पंचवटी चौक पर 25 किलों जिलेटिन और डिटोनेटर मिलने की घटना से विदर्भ ही नहीं बल्कि राज्य में सनसनी मची हुई है. इतने बडे प्रमाण में यह विस्फोटक अंकुश लांडगे और कमलेश दापुरकर किस उद्देश्य से खरीदकर ले जा रहा था, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इस घटना ने अनेकों प्रश्न उपस्थित किये है. हालांकि सुमित सोनोने के पास डिटोनेटर व जिलेटिन खदान और कुएं में विस्फोट करने के लिए बेचने का लाइसेंस है, लेकिन यह विस्फोटक अपने पास कितने किलो रखने की क्षमता का लाइसेंस उसके पास है?, सुमित सोनोने ने जब 25 किलो जिलेटिन अंकुश लांडगे को बेचा तो उसकी नोंद अपने दुकान के रजिस्टर में क्यो नहीं की?, इससे पहले इस तरह बगैर नोंद किये सुमित सोनोने ने कितने लोगों को विस्फोटक बेचे थे?, जब्त किये गए विस्फोटक की संख्या काफी मात्रा में रहने के बावजूद गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तत्काल सुमित सोनोने के दुकान से आवश्यक रिकॉर्ड क्यों नहीं जब्त किया?, इस तरह के अनेकों प्रश्न उपस्थित किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button