अमरावतीमुख्य समाचार

फर्जी अकाउंट बनाकर लड़की को भेजे अश्लील मैसेज

सायबर पुलिस ने घाटलाडकी के युवक को लिया हिरासत में

अमरावती/दि.४– फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लडकी को अश्लील तस्वीरे व वीडियो भेजकर उसे धमकाने के मामले में घाटलाडकी में रहनेवाले युवक नीलेश कुरवाडे को सायबर पुलिस ने हिरासत में लिया है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार नीलेश कुरवाडे ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर गांव की एक नाबालिग को अश्लील वीडियो, तस्वीरें और मैसेज भेजे. नाबालिग की शिकायत पर अमरावती सायबर पुलिस ने मामले की गहरायी से जांच करते हुए उसे हिरासत में लिया. इस मामले में ओर भी कुछ युवकों का समावेश होने का संदेह जताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ३५४ ड, ५०६, उपधारा ६६ क, ६७, ६७ अ आयटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button