भूखंड मिलने पर भी उद्योग स्थापित नहीं करनेवालों को नोटिस भेजे
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.२६ – जिले के मुख्यालय सहित विविध तहसीलों की औद्योगिक वसाहतों के विकास के लिए एकजूट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है. इसके लिए औद्योगिक विकास की संभावनाओं को देखते हुए इसके अनुसार कृषि प्रक्रिया उद्योग सहित विविध पहलुओं का समावेश कर परिपूर्ण प्रारूप तैयार करने के निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि औद्योगिक वसाहत में भूखंड मिलने पर भी अनेक वर्षोँ से उद्योग शुरू नहीं करनेवालों को नोटिस दिए जाए. जिलाधिकारी कार्यालय में नांदगांव पेठ के अलावा अन्य तहसीलों के औद्योगिक वसाहत में प्लॉट वितरण व मौलिक सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व जिला परिषद सभापति जयंत देशमुख, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के विभागीय अधिकारी राजाराम गुठले, कार्यकारी अभियंता आर.के.बन्सोड, उपविभागीय अभियंता एस.डी. देशमुख, क्षेत्र प्रबंधक आर.डी. ठाकरे सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे.
पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि तहसील स्तरों की वसाहत में उद्योग स्थापित किए जाए इसके एग्रो जोन तैयार कर कृषि प्रक्रिया उद्योग स्थापित करने के लिए प्रयास किए जाए. यहां पर निवेश बढाने के लिए विदर्भ एडवांटेज जैसे उपक्रम चलाए जाएंगे. भारत डायनामिक्स के लिए लगभग २२५ हेक्टेयर जगह दी गई है. यहां पर कारखाने स्थापित करने के प्रयास किए जाए. गुठले ने बताया कि अमरावती वासहत में ४०० उद्योग शुरू है. वाणिज्यिक व आवासीय ५५ भूखंड उपलब्ध है.