मनपा के वरिष्ठ लिपिक विनायक झामरकर की ट्रेन से गिरकर मौत
मनपा के काम से मुंबई गए थे, जे.जे. अस्पताल में तोडा दम
अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – अमरावती मनपा के आस्थापना विभाग में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक विनायक झामरकर की मुंबई में ट्रेन से गिरकर गंभीर जख्मी हो जाने से इलाज के दौरान मौत हो गई. मनपा के किसी काम से विनायक झामरकर यह कल मुंबई गए थे. मुंबई में ट्रेन में सफर करते समय वे गिर पडे. उनके मस्तिष्क से काफी खून बहने लगा. उन्हें मुंबई के जे.जे. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जे.जे. अस्पताल के वार्ड नं.4 में इलाज के दौरान आज सुबह उन्होंने दम तोड दि या. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे समेत मनपा के अधिकारी व कर्मचारियों ने झामरकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
जानकारी के अनुसार विनायक झामरकर चिखलदरा तहसील के तहत आने वाले तलोना गांव के मुल निवासी है. किंतु फिलहाल वे अपने परिवार के साथ कठोरा रोड पर स्थित आराधना प्रतिष्ठान के संचालक के फ्लैट में रह रहे थे. उनके पश्चात माता-पिता, पत्नी शांता व दो बेटी आदि परिवार है. बताया जाता है कि झामरकर का परिवार फिलहाल मुंबई पहुंच चुका है और कल उनके शव को अमरावती लाने के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि उनपर अंत्यसंस्कार उनके पैतृक गांव तलोना में करना है या अमरावती में.