पांच हजार रुपयों की रिश्वत लेते वरिष्ठ लिपिक को पकडा
एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
अमरावती/दि.२३- पत्नी के वरिष्ठ वेतनश्रेणी प्रस्ताव में शिक्षाधिकारी कार्यालय की ओर से हुई गलती से प्रवर्ग की दुरूस्ती आदेश पर वरिष्ठों के हस्ताक्षर दिलवाने के लिए २५ हजार रुपयों की रिश्वत की मांग करने के बाद २० हजार रुपए पहले स्वीकार करने और शेष ५ हजार रुपयों की रकम मंगलवार की रात ८ बजे लेते हुए वरिष्ठ लिपिक को एसीबी की टीम ने भातकुली पंचायत समिति परिसर के शिक्षाधिकारी कार्यालय में जाल बिछाकर हिरासत में लिया.
यहां शिकायतकर्ता के मुताबिक १६ मार्च को दी गई शिकायत में उसने बताया कि शिकायतकर्ता की पत्नी के वरिष्ठ वेतनश्रेणी प्रस्ताव में कुछ गलतियां हुई थीं. इन गलतियों को सुधारने के लिए जिला परिषद शिक्षा विभाग के वरिष्ठ लिपिक पुंडलिक जाधव ने २५ हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थीं. जिसमें से २० हजार रुपए रिश्वत की रकम रिश्वतखोर लिपिक ने पहले ही स्वीकार कर ली थीं. इसके बाद शिकायत कर्ता ने एसीबी में शिकायत दर्ज करायी. मामले की पूरी पड़ताल करने के बाद एसीबी के दल ने मंगलवार को शिक्षाधिकारी कार्यालय में जाल बिछाकर ५ हजार रुपयों की रिश्वत लेते दबोचा. रिश्वतखोर के खिलाफ गाडगेनगर थाने में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थीं. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण सावंत के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक गजानन पडघन, पुलिस निरीक्षक संतोष इंगले, पुलिस कर्मचारी सुनील वर्हाडे, युवराज राठोड, अभय वाघ, चंद्रकांत जनबंधू ने की.