मुख्य समाचारविदर्भ

जलसंपदा विभाग का वरिष्ठ लिपिक रिश्वत लेते धरा गया

वर्धा/ दि. 12- सेवा पुस्तिका की त्रुटी दुरूस्त कर बेसिक वेतन का अंतर निकालकर बिल मंजूरी के लिए भेजने जलसंपदा विभाग के वरिष्ठ लिपिक द्बारा 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते समय एसीबी के दल ने उसे उसी के घर पर रंगेहाथ पकड लिया. पकडे गए लिपिक का नाम एकवीरा अपार्टमेंट निवासी जुगलकिशोर अलकनारायण बाजपेयी (51) है.
जानकारी के मुताबिक जुगलकिशोर बाजपेयी वर्धा के जलसंपदा विभाग में कार्यरत है. उसने सिंचन विभाग से मजदूर के रूप में सेवानिवृत्त हुए व्यक्ति को सेवापुस्तिका की त्रुटी दुरूस्त कर बेसिक वेतन का अंतर निकालकर बिल मंजूरी के लिए भेजने के लिए 20 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी. 10 हजार रूपए पहले और 10 हजार रूपए धनादेश के पैसे मिलने के बाद देना तय हुआ था. रिश्वत देना तय कर शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. वरिष्ठ लिपिक बाजपेयी को उसी के घर 10 हजार रूपए की रिश्वत देते हुए एसीबी के दल ने पकड लिया. उसके खिलाफ रामनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button