जिले में पहली बार हुआ 2रा राज्यस्तरीय खेलो मास्टर्स क्रीडा स्पर्धा 2023
राज्यभर से 650खिलाडियों ने लिया सहभाग
डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की 125 वीं जयंती महोत्सव निमित्त भव्य आयोजन
अमरावती /दि.27– जिले में पहली बार हो रहे 2री राज्यस्तरीय खेलो मास्टर्स क्रीजा स्पर्धा 2023 राज्य भर से आए खिलाडियो ने अपनी कौशल व खेल प्रतिभा को दिखाते हुए मिली इस संधी का लाभ उठाया. जिसके कारण अन्य खिलाडियों का भी उत्साह बढा है. यह स्पर्धा खिलाडियों का उत्साह बढाने के लिए ही आयोजित किया गया था. उच्च कौशल के जोर पर व खिलाडियों की शारीरिक स्फुर्ती के कारण इन खिलाडियों ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया है. इन वरिष्ठ खिलाडियों की जिद्द, लगन,बुध्दी क्षमता तथा स्वप्न पूर्ती को देखते हुए आने वाले नवोदित खिलाडियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. इस तरह का प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने किया. वे डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की 125 वीं जयंती महोत्सव निमित्त आयोजित राज्यस्तरीय 2री खेलो मास्टर्स क्रीडा स्पर्धा 2023 के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रही थी.
स्थानीय श्रीशिवाजी शारीरिक शिक्षण संस्था के प्रांगण में डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की 125 वीं जयंती महोत्सव निमित्त आयोजित राज्यस्तरीय 2री खेलो मास्टर्स क्रीडा स्पर्धा 2023 का आयोजन खेलो मास्टर्स गेम्स असोसिएशन,महाराष्ट्र संलग्नित अमरावती डिस्ट्रिक्ट खेलो मास्टर्स गेम्स असोसिएशन व श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के संयुक्त तत्वधान में 25 व 26 नवंबर को स्थानीय पंचवटी चौक स्थित श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय,विभागीय क्रीडा संकुल, तथा श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के भव्य मैदान आयोजित किया गया था. इस स्पर्धा में 30 वर्ष से 100 वर्ष आयु गुट के महिला-पुरुष खिलाडियों ने सहभाग लिया. स्पर्धा में पुरे राज्य से 650 स्पर्धकों ने सहभाग लिया था. जिसमें कुस्ती,रायफल शूटिंग, हॉकी, फुटबॉल, शूटिंग बौल, खो-खो, टेबल टेनिस, जलतरण, कबड्डी, मैदानी स्पर्धा, बैडमिंटन, बॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, आर्चरी, नेटबाल, आदि खेलों का समावेश था. खेळांचा समावेश आहे. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कृषी महर्षी डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख व भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण किया गया. इस समय मंच पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की धर्मपत्नी निर्मलाताई देशमुख, विधायक सुलभाताई खोडके, संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, राज्य शिक्षक संघ अध्यक्ष-दिलीप कडू, अमरावती जिला माध्यमिक व उच्च माध्यमिक मुख्याध्यापक संघ अध्यक्ष- ललित चौधरी, क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, अमरावती उपसंचालक विजय संतान, साहेबराव वानखडे, श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अंजली ठाकरे, अमरावती डिस्ट्रिक्ट खेलो मास्टर्स गेम्स असोसिएशन अध्यक्ष अजय आलशी, उपाध्यक्ष डॉ. नितीन चवाले, सचिव महेश अलोने आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान एचवीपीएम के 30 सेे 40 आयु वर्ष के व 66 से 75 वजन में खेलो मास्टर कुस्ती क्रीडा स्पर्धा महाराष्ट्र, खेलो मास्टर 2023 कुस्ती का खिताब जीतने वाले अंबागेट परिसर के समीर देशमुख का नारायणराव देशमुख की स्मृती दिन निमित्त इस समय गदा प्रदान किया गया तथा 55 वर्ष आयु गुट में यवतमाल-दारव्हा के सुत्रसेन भीतकर को100 मीटर दौड व ऊची कुद मं स्वर्ण पदक, 200 मीटर दौड में रजत पदक प्राप्त करने पर निर्मला देशमुख के हाथों सम्मान किया गया. स्पर्धा के दौरान पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, भाऊ बेलसरे, हरिहरजी मिश्रा, उत्तमसिंग ठाकूर, वकील अहमद, सुरेशरावजी निर्मल, सुशील सुर्वे, राजाभाऊ आसरकर, जयकीरणजी गावंडे, राजश्री पाटील का क्रीडा क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने पर आयोजकों की ओर से सत्कार किया गया. इस समय क्षितिज ठाकूर, अमन चौधरी, सुनील हामद, संदेशकुमार गिरी, डॉ. गुरुपाल सिंग सेठी, संतोष अरोरा, संदीप इंगोले, विजय भनग, विजय मानकर, डॉ. मंगेश व्यवहारे, दिनेश देशमुख, अजय केवाले, नरेंद्र बोबडे, वैशाली बनारसे, स्वाती बालापुरे, प्रा. डॉ. संजय तिरथकर, दिनेश देशमुख, शिवदत्त ढवले, जमिल अहमद, नंदकिशोर बोबडे, दिनेश म्हाला, संतोष अरोरा, अजय आलशी, प्रा. डॉ. सुभाष गावंडे, आशिष धर्माले, रितेश खुलसाम, प्रा. डॉ. चेतक शेंडे, प्रा. डॉ. मधुकर बुरनासे, गणेश विश्वकर्मा, निलेश जाधव, संजय मुचलंबे सहित खिलाडी, स्पर्धक, क्रीडा प्रशिक्षक, पालक, क्रीडा रसिक, आमंत्रित सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. नितीन चवाले ने किया व आभार प्रदर्शन-संदीप इंगोले ने माना.
इस समय आयोजन समिती की ओर से पुणे के धनकवडी निवासी 83 वर्षीय बाबू दाजी सावर्डीकर ने फिनलैंड में वर्ल्ड चॅम्पियनशिप स्पर्धा में ऊंची कुद लंबी कुद, तिहेरी कुद इन स्पर्धाओं में सहभाग लेने व मलेशिया-सिंगापूर मेें बॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल में सफलता पाने के चलते विधायक सुलभा खोडके के हाथों प्रमाणपत्र व पदक देकर सत्कार किया गया. साथ ही यवतमाल जिले के 75 वर्षीय यशवंत इसरानी ने देहरादून व कलकत्ता में राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा में ऊंची कुद लंबी कुद में स्वर्ण पदक तथा भाला फेंक में तिसरा स्थान पाने पर उनका भी सम्मान किया गया.