मुख्य समाचारयवतमाल

45 हजार की रिश्वत लेते महावितरण का वरिष्ठ तंत्रज्ञ धरा गया

नये विद्युत मीटर के लिए मांगी थी रिश्वत

यवतमाल/दि.1 – नये विद्युत मीटर लगाने हेतु 45 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले महावितरण कंपनी के वरिष्ठ तंत्रज्ञ गजानन मारोतराव भोयर (35, विश्वास नगर, वडगांव रोड) को एसीबी के दल ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इस विद्युत कर्मी ने यवतमाल के रेणुका नगर स्थित दांडेकर लेआउट में रहने वाले शिकायतकर्ता युवक से नया विद्युत मीटर लगाने हेतु 45 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत उक्त युवक ने भष्ट्राचार प्रतिबंधक विभाग से कर दी थी. पश्चात एसीबी के दल ने मामले की पडताल करते हुए अपना जाल बिछाया तथा गजानन भोयर को रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा. पश्चात उसके खिलाफ अवधूतवाडी पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक मारोती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक देविदास घेवारे व उपाधीक्षक उत्तम नामवाडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमित वानखडे सहित पुलिस कर्मी विनायक कारगावकर, अब्दूल वसीम, सुधीर कांबले, महेश वाकोडे, राकेश सावसागडे व इफराज काजी के पथक द्वारा की गई.

 

 

Related Articles

Back to top button