मुख्य समाचार
सिपाही एवं हवलदार अब जल्द बन सकेंगे पीएसआई
हजारों पुलिसकर्मियों की पदोन्नति का जीआर जारी
मुंबई/दि.26– राज्य सरकार ने पिछले साल दशहरे के मौके पर सिपाही और हवलदारों की पदोन्नति का निर्णय किया था. उसका शासन निर्णय (जीआर) शुक्रवार को जारी किया गया. जिसके चलते हजारों सिपाहियों और हवलदारों का पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) बनने का सपना पूरा होने जा रहा है.
कोरोना संक्रमण और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अस्वस्थ होने की वजह से इस निर्णय को जारी करने में देरी हो रही थी. गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि पुलिस बल के सक्षमीकरण को प्रोत्साहन देने, अपराध अन्वेषण और अपराध रोकने में इस निर्णय से मदद मिलेगी. राज्य के सिपाही वर्षों की सेवा के बाद भी पुलिस उपनिरीक्षक पद पर नहीं पहुंच पा रहे थे. इन सभी को पदोन्नति का लाभ देने के लिए गृह मंत्रालय ने इस बारे में प्रस्ताव तैयार किया था.