अमरावतीमुख्य समाचार

राजमाता जिजाऊ व छत्रपति शिवराय के आदर्श मूल्यों का जतन करें

पालकमंत्री एड.यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

अमरावती/दि.१४ – राजमाता जिजाऊ ने छत्रपति शिवराय में स्वराज निर्मिती की अलग जगायी. छत्रपति शिवराय ने जनकल्याणकारी, न्यायपूर्ण राज्य की निर्मिती कर विश्व के सामने आदर्श निर्माण किया. उनके द्वारा दिए गए आदर्श मूल्यों का जतन करने का काम युवकों ने करना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन महिला व बालविकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया.
वे राज्यस्तरीय घरेलू शिवजयंती सजावट स्पर्धा में बोल रही थीं. यह स्पर्धा महाराष्ट्र जिजाऊ ब्रिगेड व वीर भगतसिंह विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थीं. इस दौरान राज्यस्तरीय राष्ट्रमाता जिजाऊ सम्मान पालकमंत्री एड. ठाकुर को प्रदान किया गया.
रहाटगांव स्थित जिजाऊ लॉन में स्मृतिशेष सचिन चौधरी सभागृह में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. पालकमंत्री ठाकुर ने कोरोना काल में किए कार्यों, महिला विकास के लिए किए गए बेहतरीन कार्यों को देखते हुए उनको सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता जिजाऊ ब्रिगेड की अंतरराष्ट्रीय संगठिका मयूरा देशमुख ने की. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, प्राचार्य वर्षाताई देशमुख, अरविंदराव गावंडे, अविनाश कोठाले, आश्विन चौधरी, कांचनताई उल्हे, डॉ अंजली ठाकरे, किर्तीमालाताई चौधरी, डॉ तुषार देशमुख, प्रा. मनाली तायडे, लीनता पवार, अमर वानखडे, सुमित रिठे, अजित कालबांडे उपस्थित थे. इस समय संस्था की ओर से आयोजित विविध जिलास्तरीय स्पर्धा पुरस्कारों का वितरण किया गया.

Back to top button