* १ घंटा बर्बाद, मिले सिर्फ १५ मिनट
अमरावती/२५ मार्च – तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा ली जा रही एमबीए एन्ट्रन्स एक्झाम में सर्वर डाऊन होने के कारण आज सुबह दर्जनो विद्यार्थी परेशान हो गए. १ घंटे तक लिंक की खराबी रहने पर भी विद्यार्थीयों को केवल १५ मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. फलस्वरूप अनेक विद्यार्थीयों का महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा का भविष्य दांव पर लगा है. अनेक सेंटर पर विद्यार्थियों ने हंगामा मचाने की खबर है. अब देखना होगा कि अधिकृत रूप से क्या कोई छात्र अथवा छात्रा शिकायत देती है या नहीं.
जानकारी के मुताबिक व्यवसाय प्रबंधन के पाठ्यक्रम में नामांकित संस्थान में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा देनी होती है. जितनी अच्छी रैकिंग उतने नामांकित संस्थान में दाखिला मिलता है. इसके लिए निदेशक तकनीकी शिक्षा एक्झाम सीईटी करवाती है. अमरावती में करीब १००० विद्यार्थियों ने एमबीए सीईटी हेतु पंजीयन करवाया. सीईटी केेंद्र में सर्वर डाऊन होने की खबर मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह ८.३० से ११.३० दौरान ऑनलाईन सीईटी ली जा रही थी. तभी १०.४५ बजे के दौरान सर्वर डाऊन हो गया. विद्यार्थियों का इस खराबी के कारण १ घंटा बर्बाद हो गया. किंतु केंद्र संचालको ने विद्यार्थियों को एक्झाम हेतु केवल १५ मिनट अतिरिक्त दिए जाने का आरोप हो रहा है. यह भी पता चला कि व्यवधान की केवल अमरावती में नहीं बल्की सभी तरफ से शिकायते आइ है. जिससे सेंट्रल स्तर पर बडी तकनीकी खामी का आरोप किया जा रहा है. सीईटी दोबारा लेने अथवा सभी विद्यार्थियों संग न्याय करने की मांग उठ रही है.