महाराष्ट्रमुख्य समाचार

दानवे की बैठक में सेवा विधायक खफा

विधान मंडल के सवालों पर तनातनी

मुंबई दि.23 – नागपुर में अगले माह होने जा रहे शीतसत्र से पहले मंगलवार को शिवसेना नेता और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे द्बारा आहूत बैठक में सदन में उठाए जाने वाले सवालों और मुद्दों को लेकर विधायक नाराज हो जाने का समाचार है. हालांकि मीडिया के सामने खुलकर कहने से विधायक बच रहे है. मगर इतना जरुर है कि, दानवे के प्रति उन्होंने नाराजगी इस बैठक में व्यक्त की.
* दानवे ने मांगे कागजात
नागपुर में 3 सप्ताह का शीतसत्र 19 दिसंबर से शुरु होगा. उसे देखते हुए दानवे ने बैठक बुलाई थी. उन्होंने विधान परिषद सदस्यों से सवाल और ध्यानाकर्षण की कापी मांगी, लेकिन विधायकों ने दानवे को स्पष्ट कह दिया कि, उनके प्रश्नों की कापी तैयार नहीं है. सूत्रों ने बताया कि, कुछ विधायकों ने कापी देने से इंकार कर दिया और कहा कि, इससे पहले विपक्ष के नेता ने प्रश्न और नोटीस की प्रतिया नहीं मांगी थी. बैठक में मनीषा कायंदे, सचिन अहिर, नरेंद्र दराडे, विलास पोतनीस, अनिल परब, नीलम गोर्‍हे, सुनील शिंदे, दुष्यंत चतुर्वेदी, विप्लव बाजोरिया के शामिल होने का समाचार है. विधायकों को विधान परिषद में अपने सवाल और मुद्दे उठाने का अधिकार है. विधायकों का यह अधिकार निजी माना जाता है. बताया गया कि, बैठक में अंबादास दानवे ने पहले प्रश्नों के बारे में पूछा. फिर आँख मार दी.

Related Articles

Back to top button