अमरावती/दि.२१ – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के पदवीत्तर विधि विभाग की ओर से सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ द्वारा आयोजित एमएस-सेट की परीक्षा २७ दिसंबर को ली जाएगी. इस परीक्षा के लिए विविध महाविद्यालयों व स्कूलों के १७ परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए है. इन परीक्षा केंद्रों पर ७६०८ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जो छात्र ४० फीसदी के उपर शारीरिक विकलांग होंगे, उन्होंने चार दिनों के भीतर सेट परीक्षा समन्वयक तथा विधि विभाग प्रमुख डॉ.वी.एस.चौबे से संपर्क कर सकते है. इसके अलावा ९४२२१५७१५७ इस नंबर पर भी संपर्क कर सकते है. परीक्षा के लिए महर्षि पब्लिक स्कूल, गोल्डन किड्स इंग्लिश प्रायमरी स्कूल, पी.आर. पोटे (पाटील) कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, सिपना इंजीनियरिंग कॉलेज, विद्याभारती महाविद्यालय, ब्रिाजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती, श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती, एच.वी.पी.एम. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी, प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, डॉ. राजेंद्र गोडे इन्स्टिटयूट ऑफ फार्मसी, व डॉ. राजेंद्र गोडे इन्स्टिटयूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड रिसच विविध महाविद्यालय व स्कूल परीक्षा केंद्र बनाए गए है.