अमरावतीमुख्य समाचार

सेवाग्राम, विदर्भ व मुंबई-हावडा एक्सप्रेस रद्द

ईगतपुरी से कसारा के बीच चट्टान खिंसक गई

  •  कल रात निकली अंबानगरी एक्सप्रेस मनमाड से लौटी

  •  गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस चालीसगांव से लौट आयी

  • हावडा-मुंबई व गीतांजली को सूरत मार्ग से भेजा गया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – मुंबई व कोंकण में कल दोपहर से शुरू हुई मुसलाधार बारिश के चलते जगह-जगह पानी जमा हो चुका है. इसी बीच मुसलाधार बारिश के कारण ईगतपुरी से कसारा के बीच चट्टान खिंसकने से रेल्वे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुई है. बडनेरा रेल्वे स्टेशन के प्रबंधक ने दैनिक अमरावती मंडल को बताया कि, ईगतपुरी से कसारा के बीच चट्टान खिंसकने से कुछ ट्रेनों को चालीसगांव से तो कुछ ट्रेनों को कल रात मनमाड से वापस भेजा गया है. वहीं मुंबई से अमरावती की ओर आनेवाली अंबानगरी एक्सप्रेस को कल रात कल्याण से वापिस भेजा गया है. वहीं अमरावती से मुंंबई के लिए कल रात 7 बजे अमरावती से रवाना हुई अंबानगरी एक्सप्रेस को मनमाड से वापिस भेजा गया है. रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरूवार 22 जुलाई को सेवाग्राम एक्सप्रेस, विदर्भ एक्सप्रेस और मुंबई-हावडा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. इसी बीच कल गाडी नंबर 2106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस मुंबई न जाते हुए चालीसगांव से वापिस आयी है. 02190 नागपुर-मुंबई दुरांतो एक्सप्रेस भुसावल से लौट आयी है तथा 02170 नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस को नासिक में ही रोका गया है. रेल विभाग के अनुसार आज सुबह हावडा-मुंबई एक्सप्रेस और गितांजली एक्सप्रेस को सूरत मार्ग से मोडा गया है. वर्तमान में रहनेवाली ट्रेनों की यह स्थिति कब तक कायम रहेगी, इस बाबत मात्र रेल विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई.

Related Articles

Back to top button