अमरावतीमुख्य समाचार

विहिंप व बजरंग दल के सात कार्यकर्ता डिटेन

पठान फिल्म का राजकमल पर कर रहे थे विरोध

* सांसद डॉ. बोंडे पहुंचे कोतवाली थाने
* सभी को तुरंत छोडने की मांग उठाई
अमरावती/ दि.25 – गत रोज विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल के कुछ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व्दारा राजकमल चौराहे पर आज प्रदर्शीत हुई पठान फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया गया था. साथ ही राजलक्ष्मी टॉकिज पर लगे बैनर व पोस्टर को भी नुकसान पहुंंचाया गया. जिसकी शिकायत टॉकिज प्रबंधन व्दारा दिये जाने के चलते कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आज सुबह विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल के सात कार्यकर्ताओं को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपनी हिरासत में लिया, जिन्हें दोपहर बाद तक थाने में ही बिठाकर रखा गया था. वहीं इस बारे में जानकारी मिलते ही राज्य सभा सांसद अनिल बोंडे तुरंत ही कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कोतवाली की थानेदार निलिमा आरज से इतनी देर तक इन कार्यकर्ताओं को थाने में बिठाकर रखने की वजह से पूछने के साथ ही उन्हें तुरंत छोडे जाने की मांग उठाई. जिसपर कोतवाली पुलिस व्दारा उन सभी को धारा 107 के तहत प्रतिबंधात्मक नोटीस देते हुए रिहा करने की बात कही गई.
उल्लेखनीय है कि, अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान अपनी रिलिज से पहले ही विवादों में घिर गई थी और इस फिल्म के एक गाने की वजह से हिंदुवादी संगठनों व्दारा इस फिल्म की रिलिज को रोकने की मांग की जा रही थी. साथ ही धरना प्रदर्शन करते हुए फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया जा रहा था. जिसके तहत गत रोज विश्व हिंदु परिषद एवं बजरंग व्दारा राजलक्ष्मी टॉकिज के सामने राजकमल चौक पर विहिंप व बजरंग दल के पदाधिकारियों व्दारा प्रदर्शन किया गया. साथ ही राजलक्ष्मी टॉकिज पर लगे फिल्म के बैनर व पोस्टर भी फाडे गए. जिसके बारे में शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस ने फिल्म की रिलिज के समय दुबारा इस तरह का उत्पात न हो, इस बात के मद्देनजर विश्व हिंदु परिष व बजरंग दल के पदाधिकारी त्रिदीप डेंडवाल सहित कुल सात लोंगों को आज सुबह ऐतिहात के तौर पर अपनी हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली पुलिस स्टेशन में लाकर बिठाएं रखा गया. इसकी जानकारी मिलते ही राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे तुरंत ही कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे और उन्होेंने इस बारे में कोतवाली की थानेदार निलिमा आरज से जानकारी हासिल करते हुए सातों पदाधिकारियों को तुरंत छोडे जाने की मांग की. साथ ही इतनी देर तक थाने में बिठाए रखने की वजह भी जाननी चाही. जिसपर थानेदार निलिमा आरज ने सांसद बोंडे को बताया कि, इन सातों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत थाने में बुलाया गया था और जल्द ही छोड भी दिया जाएगा. इस समय तक विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल के महानगर प्रमुख बंटी पारवानी, संतोष गहरवाल, दिनेश सिंह, चेतन वाटकर, प्रकाश लुंगीकर, सिद्दु सोलंकी, श्रीरमण वडनेरकर, सुनील साहु, मयुर जयस्वाल व नत्थु महाराज दुबे आदि भी कोतवाली थाने में पहुंच चुके थे.

 

Related Articles

Back to top button