मुख्य समाचार

पुरूष के गले से निकला साढे सात किलो का गोला

छह घंटे चला जटील ऑपरेशन

वर्धा दि.26 – समीपस्थ सेवाग्राम स्थित कस्तुरबा अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बेहद जटील शल्यक्रिया पूर्ण करते हुए 51 वर्षीय व्यक्ति के गले से करीब 7.5 किलो मास का गोला निकाला. कई तरह की सावधानियां बरतते हुए यह जटील शल्यक्रिया करीब छह घंटे तक चली. जानकारी के मुताबिक गडचिरोली निवासी 51 वर्षीय पुरूष के गले के पास तरबूज के आकार की गांठ बन गई थी और विगत 15 वर्षों से वे इस तकलीफ को सहन करते हुए इसके इलाज हेतु विदर्भ के कई अस्पतालों के चक्कर काट चुके थे. किंतु दिनोंदिन इस गांठ का आकार बढता जा रहा था. अंतत: यह व्यक्ति सेवाग्राम स्थित कस्तुरबा अस्पताल पहुंचा. जहां के डॉक्टरों ने इस व्यक्ति के इलाज की चुनौती को स्वीकार करते हुए विगत 14 जनवरी को 6 घंटे की जटील शल्यक्रिया करते हुए इस गांठ को निकाल दिया. यह शल्यक्रिया डॉ. दिलीप गुप्ता व डॉ. सुधा जैन के मार्गदर्शन में डॉ. पूजा बत्रा, डॉ. प्रकाश नागपुरे, डॉ. रमेश पांडे, डॉ. रिचा गोयल व डॉ. इमरान द्वारा की गई. जिन्हें एनेस्टेसिया विशेषज्ञ डॉ. मृणालीनी फुलझेले व डॉ. निखिल का सहयोग मिला.

Back to top button