अमरावतीमुख्य समाचार

सात घंटे बाद मजदूर का शव स्वीकार किया उसके परिजनों ने

  •  कुए में डूबने की वजह से हुई थी मौत

  •  समृध्दी हाईवे के ठेकेदार ने दिया तीन लाख का मुआवजा

  •  पूर्व विधायक जगताप व एसडीपीओ जाधव ने की मध्यस्थता

अमरावती/दि. 16 – धामणगांव रेल्वे तहसील में वाढोणा गांव के पास कुए में गिरकर रोशन सुनील तायडे नामक युवक की मौत हो गयी. यह युवक गत रोज अपने पिता सुनील तायडे व चाचा के साथ नागपुर-मुंबई सुपर एक्सप्रेस हाईवे के पूल क्रमांक 6 पर संरक्षक दीवार बनाने का काम कर रहा था और प्यास लगने पर पास के ही खेत में स्थित कुए पर पानी लाने गया था. इस कुए पर सुरक्षा दीवार नहीं रहने की वजह से उसका संतुलन बिगड गया और वह कुए में जा गिरा. पश्चात बीती शाम उसके शव को कुए से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भिजवाया गया. किंतु रविवार की सुबह इस युवक के परिजनों ने नुकसान भरपाई की मांग करते हुए शव को स्वीकार करने से इन्कार कर दिया. जिससे काफी देर तक तनावपूर्ण माहौल रहा. इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप व एसडीपीओ जीतेंद्र जाधव ने तुरंत ही हाईवे का निर्माण कर रही ठेकेदार कंपनी के अधिकारी राकेश पांडे एवं तायडे परिवार के बीच चर्चा करवायी और कंपनी ने तायडे परिवार को तीन लाख रूपये का आर्थिक मुआवजा देने की हामी भरी. इसके चलते करीब सात घंटे बाद दोपहर 4 बजे तायडे परिवार ने रोशन के शव को स्वीकार किया और देर शाम तलेगांव स्थित श्मशान भुमि में उसके शव पर अंतिम संस्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button