अमरावती/दि.१- शहर सहित जिले में इन दिनों आईपीएल का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. जिसके चलते आईपीएल बुकियों व सटोरिए भी सक्रीय हो चुके है. आईपीएल में होनेवाली मैचेस पर जमकर सट्टा खेला जा रहा है. आईपीएल सट्टे पर नकेल कसने के लिए ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉॅ. हरीबालाजी एन. ने अपनी ग्रामीण अपराध शाखा टीम को पूरी तरह से कार्रवाई करने के लिए एक्टीव कर दिया है. यहीं वजह है कि जिले के ग्रामीण इलाकों में खेले जाने वाले आईपीएल सट्टे पर कार्रवाई की जा रही है. १ मई को ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने बेनोडा थाना क्षेत्र के वावरूली स्थित पोल्ट्री फार्म में खेले जा रहे आईपीएल सट्टे पर कार्रवाई करते हुए ७ लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं सट्टा लगानेवालों के पास से एक मारोती कार, एक एक्टीवा व १७ विविध कंपनियों के मोबाईल सहित १२ लाख ३२ हजार ७० रुपयों का माल जब्त किया.
यहां मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा की टीम के पीएसआई सूरज सुसतकर १ मई को अपने दलबल के साथ बेनोडा परिसर में गश्त लगा रहे थे. इस बीच उनको खबर मिली कि वरूड निवासी अमोल यावले यह अपने मित्रों के साथ फोर वीलर वाहन में बैठकर बेनोडा थाना क्षेत्र में आनेवाले वावरूली के यशवंत पोल्ट्री फार्म में वीवो आईपीएल की लाईव मैचेस पर सट्टा बेटिंग लगा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने वावरूली के यशवंत पोल्ट्री फार्म में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने वरूड निवासी अमोल यावले, मंगेश बिजवे, नीलेश वाकोडे, जरूड निवासी आकाश ब्राम्हणे, मुकूल गणोरकर, मनीष खडसे व विशाल ठाकरे को हिरासत में लिया. उनके पास से एक मारोती कार, एक एक्टीवा व १७ विविध कंपनियों के मोबाईल सहित १२ लाख ३२ हजार ७० रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई सूरज सुसतकर, पुलिस कर्मी दीपक सोनालेकर, युवराज मानमोठे, अमित वानखडे, नीलेश डांगोरे, चेतन दूबे, स्वपनिल तंवर, विनोद हिवरकर, सागर धापड, रितेश वानखडे, बेनोडा थाने के पीएसआई पुपुलवार, पोहरे, घोरमाडे ने की.