मुख्य समाचारयवतमाल

सैनेटायजर पीने से यवतमाल में सात लोगों की मौत

यवतमाल/दि.24 – नशे की पूर्तता के लिए सैनेटायजर पीने से यवतमाल जिले में सात लोगों की मौत हो गई. यह घटना यवतमाल के वणी में घटीत हुई. जानकारी के अनुसार सुनील महादेव ढेंगले (36, देशमुखवाडी, वणी) व गणेश उत्तम शेलार (40, गायकवाड फैल, वणी) समेत अन्य पांच लोगों का मृतकों में समावेश है. कोरोना के बढते संसर्ग के चलते ‘ब्रेक द चेन’ अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से शराब बिक्री की दुकानें बंद है. कालाबाजार में शराब के भाव 4 गुना बढ चुके है. जिससे शराबियों का संकट काफी बढ चुका है. परिणाम स्वरुप अपनी नशा पूर्ण करने के लिए शराबी अलग अलग साधनों का इस्तेमाल कर रहे है. उसी में आज शनिवार को सैनेटायजर पीने से सात लोगों की मौत हो गई.

  • यह चारों काफी गंभीर स्थिति में अस्पताल में आये थे. कुछ दिनों से वे सैनेटायजर ले रहे थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हुई.
    – डॉ.कमलाकर पोहे, वैद्यकीय अधिकारी, ग्रामीण अस्पताल वणी

 

 

Back to top button