विदर्भ में खाली पड़े हैं सात हजार औद्योगिक भूखंड
एमआइडीसी सीइओ विपिन शर्मा द्वारा जानकारी
* 16 हजार प्लॉट दिए थे
नागपुर/दि.25- नागपुर और अमरावती संभाग में 16 हजार प्लॉट उद्योग लगाने के लिए दिये गये थे. उसमें से सात हजार प्लॉट अभी भी खाली पड़े हैं. कोई उद्यम वहां लगाने के निशान भी नहीं है. यह जानकारी महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी अधिकारी डॉ. विपिन शर्मा ने दी. वे गुरुवार को विदर्भ इंडस्ट्री असो. द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आधे से अधिक प्लॉट खाली पड़े हैं. इसके लिये कोरोना सहित विविध कारण हो सकते हैं.
* उद्योगों को सहकार्य
डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण संकट में पड़े उद्योगों को हरसंभव सहायता करने का सरकार का प्रयास है. आगामी दौर में औद्योगिक बस्ती विस्तार के लिये भूसंपादन करना पड़ेगा. उसके लिये अगले पांच वर्षों में 30 हजार करोड़ रुपए लगेंगे. इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत आने वाले थे. ऐन समय पर उनका दौरा रद्द हो गया. डॉ. शर्मा ने स्पष्ट किया कि शीतसत्र में मंत्री महोदय विदर्भ इंडस्ट्री असो. को भेंट देंगे. इस मौके पर उद्योग, औद्योगिक क्षेत्र की समस्याएं, जीएसटी, स्थानीय कर और अन्य मुद्दों पर वीआइए अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, प्रवीण तापडिया, नितिन लोणकर, सी.एम. रणधीर ने डॉ. विपिन शर्मा को निवेदन दिये.