अमरावतीमुख्य समाचार

किसानों को घर पहुंच व नि:शुल्क मिलेगा सात-बारह का दस्तावेज

गांधी जयंती के मुहुर्त पर जिले में विशेष अभियान हुआ शुरू

  • पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों हुआ मुहिम का शुभारंभ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – राज्य के आर्थिक विकास में किसानों के योगदान को ध्यान में रखते हुए आजादी के अमृत महोत्सव तथा गांधी जयंती के औचित्य को साधते हुए शनिवार 2 अक्तूबर से सभी किसानों को डिजीटल सात-बारह दस्तावेज की प्रतिलिपी नि:शुल्क और घर पहुंच देने का विशेष अभियान राजस्व महकमे द्वारा शुरू किया गया है. जिले में इस अभियान का शुभारंभ जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों हुआ. इस समय इस अभियान की प्रशंसा करते हुए पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि, सरकार द्वारा किसानों के लिए कई अत्याधुनिक उपक्रम शुरू किये गये है. जिसके तहत सबसे महत्वपूर्ण उपक्रम गांधी जयंती के मुहूर्त पर सीधे खाताधारक किसान को नि:शुल्क व घर पहुंच 7/12 दस्तावेज उपलब्ध कराना रहा.
इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिलाधीश पवनीत कौर भी उपस्थित थी. उन्होंने कहा कि, किसानों को सहज व जलदगती से सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत डिजीटल भुमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम व ई-महाभुमि अंतर्गत विकसित की गई आज्ञावली के जरिये संगणकीकृत 7/12 की प्रतिलीपी प्रत्येक खातेदार को उनके घर पर नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. इस समय उपजिलाधीश (राजस्व) रणजीत भोसले ने जिले के अधिकाधिक किसानों से इस योजना का लाभ उठाने और डिजीटल 7/12 में काई संशोधन रहने पर उसका फिडबैक देने का आवाहन किया है.

Back to top button