अमरावतीमुख्य समाचार

धूमधाम से मनेगा महाएफपीसी का सातवां वर्धापन दिवस

कल से सात दिनों तक चलेंगे कृषि उपयोगी कार्यक्रम

  • पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – राज्य के किसान उत्पादक कंपनियों के महासंघ यानी महाएफपीसी का कल 3 सितंबर को सातवां वर्धापन दिवस है. महा फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लि. द्वारा राज्य सहित राष्ट्रीय स्तर पर किसान उत्पादक कंपनी आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है. ऐसे में सातवें वर्धापन दिवस एवं आठवे वर्ष में पदार्पण अवसर पर महाएफपीसी द्वारा अमरावती में सात दिवसीय वर्धापन समारोह आयोजीत किया जा रहा है. जिसकी शुरूआत कल 3 सितंबर से होगी, ऐसी जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में महाएफपीसी के विदर्भ प्रतिनिधि सुधीर इंगले द्वारा दी गई है.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस आयोजन का शुभारंभ शुक्रवार 3 सितंबर को सुबह 11 बजे नागपुर रोड स्थित होटल गौरी इन में राज्यमंत्री बच्चु कडू के हाथों होगा इस अवसर पर महाएफपीसी के अध्यक्ष योगेश थोरात सहित अमरावती व नागपुर संभाग के सभी अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन समारोह पश्चात अलग-अलग दिन अलग-अलग सत्रों में कृषि संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजीत किये जायेंगे और कार्यक्रम के समापन अवसर पर बेहतरीन काम करनेवाली कृषि उत्पादक कंपनी को पुरस्कृत किया जायेगा. इस आयोजन का समापन समारोह पुणे स्थित महाएफपीसी के मुख्यालय में होगा.
इस पत्रकार परिषद में सर्वश्री डॉ. गणेश खारकर, श्रीकांत पाटील व दादाराव कडू आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button