मुख्य समाचारयवतमाल

वणी में पकडा गया सेक्स रैकेट

महिला सहित एक युवक गिरफ्तार

यवतमाल/दि.21 – समिपस्थ वणी शहर के सेवा नगर परिसर में चल रहे देह व्यापार की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार करने वाली एक महिला सहित एक युवक को अपनी हिरासत में लिया.
जानकारी के मुताबिक नागपुर निवासी 36 वर्षीय महिला सेवा नगर स्थित घर में रहकर देह विक्री का व्यवसाय करती है. ऐसी सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके पश्चात वणी शहर पुलिस के पथक ने सेवा नगर परिसर स्थित घर पर छापा मारा. जहां से उक्त 36 वर्षीय महिला के साथ 29 वर्षीय युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकडा गया. इन दोनों के खिलाफ अनैतिक व्यापार प्रतिबंध अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया. साथ ही घर की तलाशी लेते हुए 41 हजार 350 रुपए का साहित्य बरामद किया गया.

 

Back to top button