संगाबा अमरावती विवि की परीक्षा फिर स्थगित
-
तकनीकी कारणों के चलते विवि प्रशासन ने लिया निर्णय
-
दो दिनोें में घोषित होगा नया टाईम टेबल
-
आज से शुरू होनेवाली थी विवि की ऑनलाईन परीक्षा
-
ऐन समय पर नियोजन बिगडा, परिक्षार्थियों में संभ्रम व निराशा का माहौल
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा पदवी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र की ऑनलाईन परीक्षा सोमवार १२ अक्तूबर से ली जानी थी. जिसका टाईमटेबल घोषित करने के साथ ही तमाम तैयारियां विगत लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन ऐन समय पर कुछ तकनीकी कारणों के चलते परीक्षा से महज कुछ घंटे पहले रविवार की शाम विद्यापीठ प्रशासन ने इस परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया. साथ ही कहा कि, अब दो दिन के भीतर इस परीक्षा के लिए नया टाईम टेबल घोषित किया जायेगा. साथ ही तकनीकी दिक्कतों को दूर कर लिया जायेगा. परीक्षा से ऐन कुछ घंटे पहले विद्यापीठ द्वारा लिये गये इस निर्णय की वजह से परीक्षार्थियों में जबर्दस्त हडकंप व संभ्रम देखा जा रहा है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विदर्भ क्षेत्र में गडचिरोली के गोंडवाना विद्यापीठ ने सबसे पहले ऑनलाईन परीक्षा लेने का प्रयोग किया था. लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से गोंडवाना विद्यापीठ को अपनी परीक्षा रद्द करनी पडी. इसके बाद ८ अक्तूबर से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ ने ऑनलाईन परीक्षा लेना शुरू किया, लेकिन शुरूआती दो दिनों में ही तकनीकी दिक्कतों के चलते विद्यार्थी त्रस्त हो गये. पश्चात शनिवार को इसमें काफी हद तक सुधार किया गया. इसी बीच गोंडवाना विद्यापीठ ने दोबारा परीक्षा लेने का काम शुरू किया. वहीं अमरावती विद्यापीठ द्वारा पहली बार यह प्रयास किया जा रहा है. रविवार की दोपहर तक इस परीक्षा से संबंधित नियोजन पूरा हो चुकने का दावा विद्यापीठ द्वारा किया गया था और कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने यह ऑनलाईन परीक्षा सफलतापूर्वक पूर्ण होने की अपेक्षा व्यक्त की थी. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद रविवार की शाम विद्यापीठ प्रशासन द्वारा कुछ तकनीकी दिक्कतों को सामने करते हुए १२ अक्तूबर से शुरू होनेवाली परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
जल्द ही नया निर्णय
संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ऑनलाईन परीक्षा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. किंतु इस काम हेतु नियुक्त कंपनी की ओर से कुछ तकनीकी बातें अपूर्ण रहने की जानकारी दिये जाने के बाद फिलहाल परीक्षाओं को स्थगित किया गया है और आगामी दो दिनों में इस पर निर्णय लेते हुए परीक्षा की नई तारीखे बतायी जायेगी. ऐसी जानकारी कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने दी है.
दिक्कत रहने पर यहां फोन करे
परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की दिक्कत रहने अथवा जानकारी प्राप्त करने हेतु परीक्षार्थियों की सहायतार्थ विद्यापीठ द्वारा हेल्पलाईन क्रमांक जारी किये गये है. जिनमें ८०१०५३६४६३, ८०१०५५४०४३, ८०१०५५४८९२, ९७३००४१२५७, ८६६८४०८८६७, ७६२००९०८१२, ८१४९४६८७६६, ९०९६४६०७३० इन हेल्पलाईन नंबरों का समावेश है.
यूट्यूब के जरिये मार्गदर्शन
संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की परीक्षा ऑनलाईन पध्दति से ली जानी है. जिसके चलते पिछले तीन दिनों से परीक्षा कैसे देनी है, इसे लेकर यूट्यूब के जरिये परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया जा रहा है और परीक्षार्थियों ने भी इस जरिये जानकारी प्राप्त करते हुए अपनी ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली थी. लेकिन आज परीक्षा के अचानक ही स्थगित हो जाने के चलते परीक्षार्थियों की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गयी.
एॅप अब भी कायम
ऑनलाईन परीक्षा देनेवाले अधिकांश परीक्षार्थियों ने अपने स्मार्ट फोन पर ‘एसजीबीएयू परीक्षा‘ नामक एॅप डाउनलोड कर लिया है. परीक्षा से कम से कम एक घंटा पहले यह एॅप डाउनलोड कर उसमें आयडी व पासवर्ड डालना आवश्यक है. जिसके बाद मोबाईल पर आनेवाला ओटीपी दर्ज करने पर परीक्षा के समय तक केवल अपनी प्रश्नपत्रिका को डाउनलोड करने की सुविधा दी जानी थी. इस समय भले ही परीक्षा स्थगित कर दी गई है, लेकिन एॅप की उपयोगिता अब भी बनी हुई है.
– ऑनलाईन परीक्षार्थी १ लाख २ हजार
– ऑफलाईन परीक्षार्थी ५ हजार ५००
– इन जिलों में होगी परीक्षा – अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलडाणा, वाशिम
– कुल केंद्र – ९९