महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर पवार फिर मैदान में, 15 संसदीय सीटों पर दावा

अमरावती सहित नगर व बीड में उतारेंगे प्रत्याशी

मुंबई/दि.19 – राज्यवादी पार्टी में फूट पडने के बाद अपनी पार्टी को बचाने तथा अपना अस्तित्व सिद्ध करने के लिए राकांपा सुप्रीमो शरद पवार अब एक बार फिर मैदान में उतर गए है और उन्होंने राज्यव्यापी दौरा करना शुरु कर दिया है. जिसके तहत वे राज्य के अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों की समीक्षा कर रहे है. जिनमें अमरावती सहित अहमदनगर व बीड संसदीय क्षेत्रों का विशेष तौर पर समावेश है. जिसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि, शरद पवार द्बारा इस बार राज्य की करीब 15 संसदीय सीटों पर अपना दावा ठोका जाएगा. वहीं दूसरी ओर शरद पवार द्बारा कल बुलाई गई समीक्षा बैठक में अजित पवार गट के एक विधायक ने भी हाजिर लगाई थी. जिसके चलते राजनीतिक चर्चाएं उफान पर है.
उल्लेखनीय है कि, सन 2019 के चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 5 सांसद चुनकर आए थे. जिसमें से सुनील तटकरे ने अजित पवार गुट का दामन थाम लिया है. वहीं शेष 4 सांसद शरद पवार के साथ है. इसके अलावा वर्ष 2014 के संसदीय चुनाव में राकांपा प्रत्याशी रहने वाली नवनीत राणा ने वर्ष 2019 का चुनाव राकांपा के कोटे से कांग्रेस-राकांपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लडा और जीता था. परंतु सांसद नवनीत राणा ने आगे चलकर भाजपा का दामन थाम लिया. ऐसे में अब अमरावती संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्बारा सांसद नवनीत राणा के खिलाफ किसे मैदान में उतारा जाता है, इस ओर सभी की निगाहे लगी हुई है. वहीं शरद पवार द्बारा विखे पाटिल के अहमदनगर संसदीय क्षेत्र व मुंडे परिवार का प्रभुत्व रहने वाले बीड संसदीय क्षेत्र की ओर भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है.

Back to top button