अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर पवार को कृषि मंत्री व नीति आयोग के अध्यक्ष पद की ऑफर!

पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने किया रहस्योद्घाटन

मुंबई /दि.14- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार तथा उनके भतीजे व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच पुणे में उद्योगक अतुल चोरडिया के निवासस्थान पर हुई बैठक को लेकर इस समय अच्छी खासी राजनीतिक चर्चाए चल रही है. साथ ही चाचा भतीजे के बीच हुई बातचीत को लेकर राजनीतिक कयास भी लगाई जा रही है. वहीं अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि, इस बैठक में भाजपा ने अजित पवार के जरिए शरद पवार को केेंंद्रीय कृषि मंत्री अथवा नीति आयोग का अध्यक्ष पद देने की ऑफर दी है और उनकी जानकारी के मुताबिक शरद पवार ने इस ऑफर को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने यह दावा भी किया कि, शरद पवार व अजित पवार के बीच हुई मुलाकात के समय राकांपा नेता जयंत पाटिल भी उपस्थित थे और इस मुलाकात के बहाने भाजपा ने सीधे तौर पर राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार को अपने पाले में करने का प्रयास किया. परंतु शरद पवार द्बारा इंकार कर दिए जाने की वजह से यह प्रयास असफल साबित हुआ है.

Related Articles

Back to top button