अमरावतीमुख्य समाचार

जल्द ही पटरी पर दौडेगी शकुंतला एक्सप्रेस

अकोट-खंडवा रेल्वे ट्रैक को भी व्हाया डाबका व धुलघाट किया जायेगा पुनर्जीवित

  •  सांसद नवनीत राणा को पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा पत्र

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – जिले की सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा में विगत वर्ष 22 सितंबर को लोकसभा में अचलपुर-मुर्तिजापूर शकुंतला रेल्वे तथा अकोला-अकोट-धुलघाट रेल्वे-डाबका-खंडवा रेल मार्ग के विस्तारीकरण व रेल यातायात शुरू करने का मसला उठाया था. जिसे तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गंभीरता से लेते हुए इस पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया था. जिसे लेकर विगत 5 जुलाई को सांसद नवनीत राणा के नाम भेजे गये अपने पत्र में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन दोनों रेल मार्गों पर केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे कामों की जानकारी देने के साथ ही कहा कि, शेष बचे काम के लिए वन्यजीव प्राधिकरण से अनुमति मांगी जा रही है और यह अनुमति मिलते ही इस मार्ग का विस्तारीकरण किया जायेगा.
इस संदर्भ में सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा अपनी मांग पर गंभीरतापूर्वक ध्यान दिये जाने के चलते उनके प्रति आभार ज्ञापित किया है. साथ ही कहा है कि, 19 जुलाई से शुरू होनेवाले संसद के मान्सून सत्र के दौरान वे शकुंतला व मेलघाट रेल मार्ग के संदर्भ में रहनेवाली दिक्कतों का निवारण करते हुए इस मसले का जल्द से जल्द हल करने ग्रामीण क्षेत्र की लाईफलाईन कही जाती शकुंतला को दोबारा शुरू करने तथा अकोट-खंडवा रेल मार्ग को धुलघाट रेल्वे से ही होकर गुजारने के लिए प्रयास करेंगी. इसके साथ ही सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा अकोट-खंडवा रेल मार्ग मेलघाट से होकर न गुजरे, इस हेतु प्रयास किया जा रहा है. किंतु वे दिल्ली में पूरी ताकत लगाकर सीएम उध्दव ठाकरे के इस प्रयास को असफल करेंगे और मेलघाट को रेलमार्ग के साथ ही विकास की मुख्यधारा से जोडेंगी.

Back to top button