अमरावतीमुख्य समाचार

राजापेठ अंडरपास के शंकर नगर मार्ग को जल्द खोला जाये

पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड ने किया आंदोलन

  • परिसरवासियों के साथ तारामाता मंदिर में किया पूजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – स्थानीय राजापेठ रेल्वे क्रॉसिंग के नीचे बनाये गये रेल्वे अंडरपास से शंकर नगर की ओर जानेवाली सडक के शेष बचे काम को जल्द से जल्द पूरा करते हुए इस सडक को आम लोगोें की आवाजाही के लिए खोले जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड ने यहां पर परिसरवासियों के साथ मिलकर आंदोलन किया.
इस समय मुन्ना राठोड ने रेल्वे अंडरपास के निकट स्थित तारामाता मंदिर में पूजन करते हुए कहा कि, इस क्षेत्र में अनेकोें लोगों की तारामाता मंदिर में आस्था है और जब से राजापेठ रेल्वे अंडरपास का काम शुरू हुआ है, तब से लोगबाग तारामाता मंदिर में नहीं जा पा रहे. इसके साथ ही टापर होस्टेल व शंकर नगर परिसरवासियों को भी राजापेठ व बेलपुरा परिसर की ओर जाने में काफी लंबा चक्कर लगाना पडता है. ऐसे में अंडरपास से शंकरनगर की ओर निकलनेवाली सडक को जल्द से जल्द खोले जाने की सख्त जरूरत है. इस मांग के साथ ही पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड ने बताया कि, इस बारे में हाल ही में राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार मनीष ठाकरे के कक्ष में मनपा अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी. जिसमें तय किया गया था कि, आगामी सात-आठ दिनों के भीतर अंडरपास से शंकर नगर की ओर निकलनेवाले रास्ते के शेष कामों को पूर्ण कर लिया जायेगा. उस समय उन्होंने मांग उठाई थी कि, शंकर नगर से अंडरपास की ओर उतरनेवाले रास्ते का ढलान काफी अधिक है. अत: यहां पर तुरंत स्पीड ब्रेकर लगाया जाये, ताकि भविष्य में यहां पर कोई सडक दुर्घटना घटित न हो. इसके अलावा इस रेल्वे अंडरपास में मिनी ट्रक व ट्रैक्टर जैसे वाहनों की आवाजाही को भी प्रतिबंधित किया जाये. अन्यथा इन वाहनों की वजह से ट्राफिक जाम व सडक हादसे की स्थिति बन सकती है.
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड के साथ राजापेठ परिसर के अनेकों महिला व पुरूष उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button