भाजपा का अंबादेवी मंदिर के सामने शंखनाद आंदोलन
सरकार से की मंदिरों को खोलने की मांग
-
मंदिरों को लेेकर सरकारी नीतियों का किया विरोध
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – इस समय कोविड संक्रमण की रफ्तार पूरी तरह से सुस्त हो गई है तथा संक्रमण का खतरा लगभग खत्म हो जाने की वजह से सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू किया है. जिसके तहत अब सभी क्षेत्रों को पूरा समय खुलने की छूट दी गई है. किंतु पर्व एवं त्यौहारों का समय रहने के बावजूद मंदिरों के खुलने पर प्रतिबंध जारी रखा गया है. जो सीधे-सीधे हिंदूओं की आस्था की अनदेखी है. इस आशय का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी की शहर व जिला ईकाई ने अंबादेवी मंदिर के सामने शंखनाद आंदोलन किया. साथ ही राज्य सरकार से मांग की गई कि, अनलॉक की प्रक्रिया के तहत जल्द से जल्द सभी मंदिरों को भी खोला जाये.
भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर एवं पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसुम साहू, स्थायी सभापती सचिन रासने, पार्षद व भाजयुमो शहराध्यक्ष प्रणीत सोनी, पार्षद व महिला प्रदेश सदस्य सुरेखा लुंगारे, पार्षद लवीना हर्षे, शहर महामंत्री गजानन देशमुख, प्रा. रवि खांडेकर सहित निलेश काजे, प्रकाश सरोदे, अंकुश भातकुलकर, हेमंत श्रीवास्तव, प्रवीण वैश्य, राजेश गोयनका, भारत चिखलकर, मनोज काले, डॉ. कबीर वासनकर, अशोक राणे, बकुल कक्कड, सर्जेराव गजानन, लता देशमुख, मीना पाठक, वैभव राउत, पंकज बोरकर, सतीश करेसिया, कीर्ति अकोलकर, मनोहर माहुलकर, प्रफुल बांबल, रवि सोलंके, सिध्देश देशमुख, डॉ. संजय तीरथकर, राजेंद्र मेटे, वनमाला सोनोने, शैलेंद्र मिश्रा, विशाल डहाके, मनोज डवरे, योगेश वानखडे, कुणाल सोनी, श्रध्दा गहलोत, तुषार वानखडे आदि सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.