महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिंदे-नार्वेकर भेंट के बाद शरद पवार को संदेह

निर्णय सुनाने वाले व्यक्ति व्दारा जिसकी केस उसके घर जाना गलत

मुंबई/दि.9– शिवसेना के विधायकों की अपात्रता बाबत विधानसभा अध्यक्ष के समाने आई सुनवाई का फैसला आने में कुछ घंटे शेष है. इस फैसले के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के वर्षा बंगले पर जाकर उनसे मुलाकात की थी. यह मुलाकात चर्चा का विषय हो गई है. एनसीपी के सर्वेसर्वा शरद पवार ने इस भेंट को नैतिक दृष्टि से कितनी उचित है, इस बाबत संदेह व्यक्त किया है. वे मंगलवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे.
शरद पवार ने कहा कि यह सादी और सरल बात है कि जिनके सामने केस है और जिनकी केस है उनके व्दारा इस तरह मिलना उचित नहीं है. जिनकी केस है उन्होंने निर्णय लेने वाले व्यक्ति के सामने अपना पक्ष रखना गलत नहीं है. लेकिन जिसके सामने पक्ष रखा जा रहा है, उनका निर्णय अभिप्रेत है. वह जिनकी केस है उनके पास जाते होंगे तो संदेह निर्माण होता है. वैसा न किया होता तो विधानसभा अध्यक्ष की प्रतिमा अच्छी रही होती, ऐसा भी शरद पवार ने कहा.

Back to top button