फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने से रोकने शरद पवार ने रचा था षडयंत्र
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने किया दावा
पुणे दि.14– वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव पश्चात भाजपा को पूर्ण बहुमत रहने के बावजूद देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री न बन पाए. इस हेतु राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने षडयंत्र रचा था और आज खुद शरद पवार किस हाल में है, यह सभी को दिखाई दे रहा है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में बारामती संसदीय क्षेत्र से भी महायुती का प्रत्याशी निर्वाचित होगा. इस आशय का दावा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले द्बारा किया गया है.
बारामती संसदीय क्षेत्र अंतर्गत खडकवासला, पुरंदर व भोर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों, प्रमुख कार्यकर्ताओं व भाजपा सुपर वॉरियर्स के सम्मेलन व रैली का आयोजन ढायरी में किया गया था. इस अवसर पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस समय उन्होंने यह भी कहा कि, भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के दम पर आज देश सहित दुनिया का सबसे बडा राजनीतिक दल बना है और केवल भाजपा में ही किसी भी तरह की राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रहने वाला सामान्य कार्यकर्ता भी अपने असामान्य कर्तृत्व के जरिए सर्वोच्च पद पर जा सकता है. इस बात का सबसे बडा उदाहरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. जिन्होंने पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर अपने राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन का प्रारंभ किया था. अत: प्रत्येक कार्यकर्ता ने पीएम मोदी के आदर्श को अपनी आंखों के सामने रखते हुए बिना रुके मेहनत करनी चाहिए.