मुंबई./दि.16 – महाराष्ट्र में शरद पवार एक ऐसे राजनीतिक व्यक्ति है, जिन्हें अपने आसपास चल रही प्रत्येक राजनीतिक गतिविधि की छोटी से छोटी जानकारी पता रहती है. ऐसे में उनके घर का ही एक व्यक्ति सुबह-सुबह उठकर कुछ विधायकों के साथ शपथविधि के लिए निकलता है और यह बात उन्हें पता नहीं थी. इस पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता. ऐसे में माना जा सकता है कि, उस समय शरद पवार को इस बारे में सबकुछ पहले से पता था. परंतु इसका खुलासा अब हुआ है. इस आशय का प्रतिपादन पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू द्बारा किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, राज्य के भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विगत दिनों यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि, शरद पवार के इशारे पर ही राकांपा नेता अजित पवार ने कुछ विधायकों सहित आकर भाजपा से हाथ मिलाया था. जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री व अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. फडणवीस द्बारा दिए गए बयान के बाद राज्य की राजनीति में अच्छा खासा उबाल आ गया और इसे लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी मिलने लगी. इसी के तहत पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, चूंकि अब शरद पवार इस पूरे मामले से इंकार कर रहे है, तो सवाल यह है कि, यदि अजित पवार ने उन्हें व उनके विचारों को छोडकर भाजपा के साथ हाथ मिलाते हुए एक तरह से बगावत की थी. तो फिर उन्हें महाविकास आघाडी की सरकार में शरद पवार ने उपमुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर क्यों बिठाया. यदि बगावत करने वालों को बडे पद दिए जाते है, तो इससे इमानदारी से पार्टी के साथ रहने वाले विधायकों पर अन्याय होता है. इसके साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, अगावत करने के बाद इंसान की कीमत बढ जाती है और उसे बडा स्थान मिलता है. किसी समय नाना पटोले कांग्रेस छोडकर भाजपा में गए थे और फिर दुबारा कांग्रेस में वापिस लौट आए. जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष पद के साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद पर मौका मिला.
* जल्द दूंगा बिग ब्र्रेकिंग न्यूज
– दुबारा गुवाहाटी जाने की तैयारी में विधायक कडू
अचलपुर के विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने फिर एक बार गुवाहटी जाने की इच्छा व्यक्त की. इस बारे में पूछने पर उन्होंने मीडिया को बताया कि हम बहुत अधिक चर्चा नहीं करते. सीधे एक्शन लेते हैं. कडू से पूछा गया था कि क्या महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ प्लानिंग शुरू है क्या ? उसका उन्होंने उपरोक्त जवाब दिया. जिससे राज्य में फिर तेज राजकीय हलचल के बारे में कयास शुरू हो गए है. फिर पूछने पर कडू ने कहा कि हमारी प्लानिंग के बारे में आपको कुछ नहीं बताना चाहिए. हम सीधे गुवाहाटी जाने पर ही आपको जानकारी होगी तब सीधे ब्रेकिंग न्यूज बनाना.
* 15 सीटों पर चुनाव लडेगा प्रहार
– विधायक कडू ने अभी से शुरु की चुनावी तैयारी
प्रहार जनशक्ति पक्ष के अध्यक्ष कडू ने विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से आरंभ कर देने की बात कही. यह भी कहा कि उनका संगठन 15 सीटों पर चुनाव लडेगा. इसके लिए उम्मीदवारों का चयन आरंभ किया गया है. कडू ने मंत्रिमंडल के बारे में यह भी कहा कि पद 10 है, चाहनेवाले 50 हैं. जिससे थोडी दिक्कत हो रही है. फिर भी यह मसला हल हो जायेगा.
* मंत्रीमंडल पर भी बोले
बच्चू कडू ने मंत्रीमंडल के विस्तार के बारे में भी कहा कि कुछ लोग मंत्री बन गए है. उन्होंने भी एक मंत्रालय बढा दिया है. मंत्रालय बनाना और मंत्री होना महत्वपूर्ण है. इसमें का अंतर समझ में लेना चाहिए. अब देश में नया मंत्रालय बना है. कडू ने कहा कि फिर एक बार गुवाहाटी जाने पर किसानों का अलग मुद्दा उपस्थित करेंगे. उन्होंनें कहा कि हमें खोखे वाले कहा जाता है. पर हम मंत्रालय वाले है. दिव्यांगों के लिए मंत्रालय बनाया यह सबसे बडी उपलब्धि है.