अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शरद पवार यानि जापानी गुडिया, सबको अपने लगते है

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने तंज कसते हुए की तारीफ

मुंबई/दि.31 – जिस तरह जापानी गुडिया को देखकर लगता है कि, वह अपने को ही देखकर आंख मार रही है. उसी तरह शरद पवार को देखकर उनके प्रत्येक कार्यकर्ता को यह आभास होता है कि, ‘साहेब’ अपनी तरफ देखकर ही काम पर लगने के लिए बोल रहे है, लेकिन बाद में टिकट किसी ओर को मिल जाता है और बाकियों को काम पर ही लगे रहना पडता है. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करते हुए एक तरह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार पर तंज कसा.
भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबंधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राकांपा सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधने के साथ ही कहा कि, प्रत्येक व्यक्ति ने अपना काम व्यवस्थित ढंग से करना चाहिए. जिसकी एवज में अगर कुछ मिलता है, तो बोनस और नहीं मिलता है, तो कोई दुख नहीं वाली मानसिकता के लिए भी तैयार रहना चाहिए. क्योंकि नेताओं के पास चॉकलेट बांटने के अलावा अन्य कोई पर्याय नहीं रहता और नेता हमेशा ही अपने प्रत्येक कार्यकर्ता को कोई ना कोई चॉकलेट बांटते ही रहते है. अपने इसी बयान को बल देने हेतु केंद्रीय मंत्री गडकरी ने राकांपा सुप्रीमो शरद पवार का उदाहरण दिया और कहा कि, शरद पवार जब अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की किसी बैठक को संबोधित करते है, तो उनके प्रत्येक कार्यकर्ता को ऐसा लगता है, मानों पवार साहब उसे देखते ही बात कर रहे है. यह लगभग कुछ ऐसा है जैसे जापानी गुडिया को देखके हर व्यक्ति यही सोचता है कि, उक्त गुडिया उसे देख कर ही आंख मार रही है. यद्यपि केंद्रीय मंंत्री नितिन गडकरी ने उपरोक्त बात बेहद मजाकियां अंदाज में कही है. लेकिन अब इसे लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्बारा किस तरह की प्रतिक्रिया दी जाती है, इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.

Related Articles

Back to top button