दिल्ली- दि. 7 राकांपा शरद पवार गुट के सर्वेसर्वा शरद पवार ने बुधवार को यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड से भेंट की. उधर अजीत पवार ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं की दिल्ली आकर इस प्रकार चर्चा करने से यहां अटकलों का दौर आरंभ हो गया है. दोनों राकांपा गुटों की चुनाव आयोग के सामने पार्टी निशानी और अन्य बातों को लेकर सुनवाई हो रही है. खबर में बताया गया कि अजीत पवार की अमित शाह से भेंट दौरान सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी उपस्थित थे. चर्चा का ब्यौरा नहीें दिया गया. यह भी बताया गया कि शरद पवार की धनखड से भेंट से पूर्व सुप्रिया सुले और वंदना चव्हाण ने भी उनसे मुलाकात की थी. चव्हाण ने प्रफुल्ल पटेल को सांसद पद से अपात्र करने की मांग का पत्र सभापति अर्थात जगदीप धनखड को दिया. विधायक अयोग्य ठहराने के विषय में सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई शुरू है.