मुख्य समाचारविदर्भ

शरद पवार-नीतिन गडकरी की मुलाकात, भेंट के पीछे राजनीति…

पहले दिल्ली फिर पुणे और अब नागपुर में...

नागपुर/ दि.1 – राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने नागपुर पहुंचने पर शनिवार को केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी के निवास स्थान पर जाकर मुलाकात की. इस भेंट में राज्य के विभिन्न विकास कामों पर चर्चा की गई. किसी भी तरह की राजनीति पर चर्चा नहीं हुई, ऐसा बताया जा रहा है.
इससे पहले नीतिन गडकरी और शरद पवार के बीच दिल्ली में और कुछ दिन पूर्व पुणे में मुलाकात हुई थी. उस समय भी राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं जोरों पर शुरु हुई थी. इस मुलाकात के पीछे किसी भी तरह की राजनीति नहीं होने की बात कही जाती है. फिर भी फिलहाल महाविकास आघाडी और शिंदे सरकार में शुरु उथल-पुथल को देखते हुए दोनों नेताओं की राजनीति पर चर्चा शुरु है. खास बात यह है कि, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर में है.

Back to top button