अमरावती प्रतिनिधि/ दि. १६ – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया व सांसद शरद पवार ने एक कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए महिला आयपीएस अधिकारी डॉ. आरती सिंह के कामों का सराहना करते हुए डॉ. सिंह द्वारा नाशिक जिले के मालेगांव में किये गये कामों को याद किया. बता दें कि डॉ. आरती सिंह का कालांतर में नाशिक से तबादला हुआ था और इस वक्त वे अमरावती शहर की पुलिस आयुक्त हैं.
मुंबई में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मानित करने हेतु आयोजित किये गये कार्यक्रम में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सभी को संबोधित करते हुए डॉ. आरती सिंह के नाम का उल्लेख किया. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा गृहमंत्री अनिल देशमुख भी उपस्थित थे. इस समय पवार ने कहा कि डॉ. आरती सिंह की नियुक्ति जिला पुलिस अधीक्षक के तौर पर नाशिक मुख्यालय में हुुई थी, किंतु मालेगांव में कोरोना का खतरा बढ़ते ही उन्होंने मालेगांव को अपना अस्थायी निवास बना लिया था तथा पूरा समय मालेगांव में रहते हुए हालात को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.