मुख्य समाचार

मंत्रालय के सामने जलजमाव देखकर शरद पवार चकित

ऐसा दृश्य जीवन में पहली बार देखने की बात कही

  • फेसबुक लाईव के जरिये दिखाया पूरा नजारा

हीं.स/दि.६ मुंबई-विगत दो दिनों से लगातार जारी बारिश ने मुंबई में ४६ वर्षों का रिकॉर्ड तोड दिया है. समंदर से उठती उंची लहरों और आसमान से हो रही जबर्दस्त बारिश की वजह से समूचे मुंबई शहर में चारों ओर जलजमाव की स्थिति है और पहली बार मुंबई स्थित मंत्रालय भवन के सामने जबर्दस्त पानी जमा हुआ है. जिसे देखकर राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उन्होंने पहली बार मंत्रालय के सामने इतना जलजमाव देखा. बीती रात वाय. जी. चव्हाण सेंटर से राकांपा सुप्रीमो शरद पवार और उनकी बेटी सांसद सुप्रिया सुले बाहर निकले. इस समय कार से जाते समय उन्होेंने सडक पर जमा हुए पानी के नजारे को फेसबुक लाईव

Back to top button