महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती सीट से चुनाव लडेगी शरद पवार वाली राकांपा

राज्य की 14 से 15 सीटों पर शरद पवार गुट का रहेगा दावा

* पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने दी जानकारी
पुणे /दि.2– सांसद शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी संसदीय चुनाव में राज्य की 14 से 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे करेगी. जिसमें अमरावती सहित भंडारा, बारामति, सातारा, शिरुड, रायगड, रावेर व दिंडोरी निर्वाचन क्षेत्रों का समावेश रहेगा. साथ ही कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में पिछली बार के प्र्रत्याशियों की बजाय इस बार नये प्रत्याशी खडे किए जाएंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए शरद पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को आगामी मार्च व अप्रैल माह में होने वाले लोकसभा चुनाव हेतु काम पर लग जाने का आदेश दिया है.
उल्लेखनीय है कि, महाविकास आघाडी में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है, जिसके तहत कुछ स्थानों पर आपसी सामजस्य के साथ हल निकाला गया है. वहीं कुछ सीटे मित्र पक्षों के लिए छोडी जाने वाली है. पता चला है कि, मविआ के तहत ठाकरे गुट द्वारा लोकसभा की सर्वाधिक सीटों पर संसदीय चुनाव लडा जाएगा. वहीं शरद पवार गुट को भी अच्छी खासी सीटे मिलने की जानकारी है. वहीं अब पवार गुट के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने उनके गुट द्वारा कितनी सीटों पर चुनाव लडा जाएगा. इसकी संख्या भी बता दी है और कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के काम भी बताए है.

Related Articles

Back to top button