जिले में 2150 मंडलों द्वारा मनाया जायेगा शारदीय नवरात्रोत्सव
1872 मंडलों में दुर्गादेवी व 278 मंडलों में शारदा देवी होंगी विराजीत
-
ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक मंडलों की संख्या सर्वाधिक
-
शहर सहित समूचे जिले में रहेगा कडा पुलिस बंदोबस्त
अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – कल से शुरू होने जा रहे नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रोत्सव के तहत समूचे जिले में 2,150 सार्वजनिक मंडलों द्वारा देवी दुर्गा व मां शारदा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके तहत 1,872 स्थानों पर देवी दुर्गा व 278 स्थानों पर मां शारदा की प्रतिमा विराजीत होगी. कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों के साये तले मनाये जा रहे नवरात्रोत्सव के दौरान समूचे जिले में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने हेतु शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया जा रहा है. जिसके लिए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह तथा जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल द्वारा अपने अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियोें को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत 343 मंडलों द्वारा दुर्गादेवी व 61 मंडलों द्वारा शारदा देवी स्थापित की जायेगी. वहीं जिले के ग्रामीण इलाकों में 1,529 स्थानों पर दुर्गादेवी व 217 स्थानों पर शारदादेवी की प्रतिमा विराजीत होगी. इसके साथ ही कल घटस्थापना के पर्व से सभी मंदिर एवं धार्मिक स्थल भी खुल जायेंगे और जिले की शान व पहचान रहनेवाला अंबादेवी का मेला भी आयोजीत होगा. वहीं अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में भी भाविक श्रध्दालुओं की भीड उमडेगी. इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर एवं परिसर में विशेष पुलिस बंदोबस्त लगाया जा रहा है तथा शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढायी गई है. वहीं जिले के ग्रामीण इलाकों में पुलिस के साथ एसआरपीए के दो प्लाटून व 700 होमगार्ड तैनात किये जायेंगे.
-
शहर में थानानिहाय दुर्गा व शारदा मंडलों की संख्या
पुलिस थाना दुर्गादेवी शारदादेवी
राजापेठ 25 01
कोतवाली 22 01
खोलापुरी गेट 28 00
भातकुली 07 04
गाडगेनगर 46 07
नागपुरी गेट 22 03
वलगांव 25 17
फ्रेजरपुरा 56 18
बडनेरा 78 04
नांदगांव पेठ 33 06
-
संभाग के पांच जिलों में 6156 मंडलों में मनेगा नवदुर्गोत्सव
सर्वाधिक यवतमाल जिले में 2044 मंडल
बंदोबस्त के लिए रहेंगे 9000 जवान तैनात
इस वर्ष संभाग के पांच जिलों में 6 हजार 156 नवदुर्गोत्सव मंडलों की स्थापना होगी. संभाग में सर्वाधिक 2 हजार 44 नवदुर्गोत्सव मंडल अकेले यवतमाल जिले में स्थापित होंगे, जबकि अकोला जिले में 1 हजार 144 मंडल, बुलडाणा में 960 व वाशिम जिले में सर्वाधिक कम 479 नवदुर्गोत्सव मंडलों की स्थापना होगी. वहीं संभाग में 648 शारदा स्थापना होगी. यहां भी सर्वाधिक 219 शारदा मंडल यवतमाल जिले में स्थापित किये जाएंगे.
संभाग के 6 हजार 156 नवदुर्गोत्सव मंडल में से 1 हजार 964 नवदुर्गोत्सव मंडल शहरी भाग में हैं, जबकि 4 हजार 192 इतने मंडल ग्रामीण भाग में स्थापित होंगे. एक गांव एक नवदुर्गा 1 हजार 548 है. अमरावती संभाग में 10 दिन चलनेवाले नवदुर्गोत्सव के लिए आयजी चंद्रकिशोर मीना के मार्गदर्शन में तगडा पुलिस बंदोबस्त लगाने की योजना बनाई है. अमरावती संभाग में पांच पुलिस अधिक्षक के साथ दस एसआरपीएफ कंपनी, 3400 होमगार्ड समेत 9000 जवानों को बंदोबस्त में तैनात किया गया है.
-
14 घंटे खुले रहेंगे द्वार, उत्सव मेला रद्द
शहर में अंबा व एकवीरा देवी मंदिर परिसर में नवरात्र महोत्सव के लिए व्यापक पुलिस बंदोबस्त लगाने की योजना बनाई है. हाल ही राजकमल चौक से अंबादेवी मंदिर तक दस दिनों तक चलनेवाला उत्सव मेला रद्द किया गया है, लेकिन अंबा व एकवीरा देवी मंदिर में सुबह 6.30 बजे से रात 8.30 बजे तक रोजाना दर्शन का समय रखा गया है. दर्शन के लिए आनेवाले नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर 3 पुलिस चौकियों के साथ पांच जगह मचान तैयार की जा रही है. यहां 1 एसीपी के साथ 7 पीआई, 22 पीएसआई, 6 महिला पीएसआई, 225 पुलिस कर्मी 24 घंटे तैनात रखने का नियोजन किया जा रहा है.