पाला में शारदीय नवरात्र अखंड ज्योत महोत्सव शुरू
जगतगुरू राजेश्वर माउली के हाथों हुआ उद्घाटन
मोर्शी/प्रतिनिधि दि.4 – समीपस्थ श्री क्षेत्र पाला स्थित स्वयंभू श्री महालक्ष्मी धाम कमलामाता मंदिर में जगतगुरू रामराजेश्वराचार्य राजेश्वर माउली के हाथों अखंड ज्योत प्रज्वलित कर शारदीय नवरात्र अखंड ज्योत महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भूयार प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. जिनका आयोजकों की ओर से भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही विधायक देवेेंद्र भूयार ने इस तीर्थक्षेत्र के विकास हेतु बडे पैमाने पर निधी उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.
जगतगुरू रामराजेश्वराचार्य श्री संत सच्चिदानंद बालयोगी राजेश्वर माउली ट्रस्ट की प्रेरणा से आयोजीत इस कार्यक्रम में सभी भाविक भक्तों से बडी संख्या में शामिल होने का आवाहन किया गया है. साथ ही बताया गया कि, इस वर्ष श्री क्षेत्र पाला में आगामी 7 से 14 अक्तूबर के बीच बडी धूमधाम से शारदीय नवरात्र का उत्सव मनाया जायेगा. जिसके तहत 7 अक्तूबर को महालक्ष्मी माता की आरती, अभिषेक व होम-हवन कर अखंड ज्योत का पूजन शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, विधायक देवेेंद्र भूयार व शिवाजी शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे के हाथों होगा. वहीं नवरात्र के 9 दिनों के दौरान 200 परिवारों द्वारा अखंड ज्योत में हिस्सा लिया जायेगा. वहीं 13 अक्तूबर को गांव में देवी महालक्ष्मी की पालखी व भव्य रैली निकाली जायेगी तथा 14 अक्तूबर को महाप्रसाद का आयोजन होगा. साथ ही इस दौरान नेत्रजांच, स्वास्थ्य जांच व चश्मा वितरण जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजीत किये जायेंगे.
इस महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश पाटील, उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण माहोरे, कोषाध्यक्ष विजय हाते, सचिव मंगेश गुडधे, सहसचिव प्रकाश घोरमाडे, विश्वस्त सुरेश दीक्षित, शरद कुसलेकर, संजय वरठी व राजेश घोडकी, गांव के सरपंच अजय राउत, राकांपा के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, उपाध्यक्ष रूपेश वालके सहित गांववासी बडी संख्या में उपस्थित थे.