अधिक ब्याज देने का लालच देकर निवेशकों की रकम हजम
धनलक्ष्मी इंफ्रा एंड एग्रो फार्मिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी का संचालक भंडारा के तुमसर से गिरफ्तार
प्रतिनिधि/दि.५ नागपुर – धनलक्ष्मी इंफ्रा एंड एग्रो फार्मिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के संचालक मंडल पर अपराध शाखा के आर्थिक विभाग ने शिकंजा कसा है. मंगलवार को कंपनी के एक संचालक को भंडारा जिले के तुमसर से गिरफ्तार किया. आरोप है कि, कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर संचालकों ने कई लोगों के साथ धोखाधडी की है. आरोप है कि, तुमसर निवासी कृष्णा डालीराम पटले ने वर्ष २०११ में पार्टनर अभिराम तमंग, संजय चौधरी हिवरी नगर नागपुर निवासी और अन्य के साथ मिलकर धनलक्ष्मी इंफ्रा एंड एग्रो फार्मिंग इंडिया लिमिटेड की स्थापना की थी. कंपनी की आड में निवेशकों से लुभावने वादे किए गए. कहा गया था कि, कंपनी में निवेश करने पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. इससे तमाम लोग इस कंपनी से जुड गए. एजेंट के जरिए उनसे रकम ली गई, लेकिन इसकी समयावधि खत्म होने के बाद भी निवेशकों को उनकी रकम ब्याज सहित नहीं लौटाई गई. अब निवेशकों ने हंगामा शुरु कर दिया है. इस बीच संचालक कंपनी का दफ्तर बंद कर भाग गए. निवेशक यशवंत रहाटे (५२) टेकडीवाडी निवासी की शिकायत पर नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था. मामला लाखों रुपए से जुडा होने के कारण अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को इसकी जांच सौंपी गई थी. मंगलवार को अपराध शाखा की टीम ने तुमसर में छापामार कार्रवाई कर संचालक कृष्णा पटेल को गिरफ्तार किया. मंगलवार की दोपहर अदालत में पेश कर उसे ७ अगस्त तक पीसीआर में लिया गया है.