टाकली जहांगीरपुर में इस्टाग्राम पर तस्वीरें शेअर करने से गरमाया माहौल
आरोपी को लिया गया हिरासत में
-
जांच करने पहुंची पुलिस वाहन पर भी किया गया पथराव
-
पथराव करने के मामले में तीन युवकों को लिया हिरासत में
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९ – सोशल मीडिया का इस्तेमाल इन दिनों बडे पैमाने पर किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया का गलत उपयोग भी कर रहे है. ऐसा ही एक किस्सा नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले टाकली जहांगीर गांव में सामने आया है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार टाकली जहांगीर के इरफान शेख नामक युवक ने गांव में रहने वाली महिलाओं और लडकियों की तस्वीरें लेकर अपने इंस्टाग्राम की आयडी पर शेअर किये. वहीं इन तस्वीरों को मोबाइल पर एडीट कर एक भद्दा नाम देकर फोटो वायरल किये. जिसके बाद ग्रामवासियों को अपने गांव की लडकियों की बदनामी होने के साथ ही उनकी शादी टूटने की भी संभावना नजर आने लगी थी. जिसके चलते ग्रामवासियों ने नांदगांव पेठ थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस मामले की गंभीरता से दखल लेते हुए पुलिस की टीम सोमवार की रात में जांच पडताल के लिए टाकली जहांगीर गांव पहुंची. इस समय कुछ शरारती तत्व ने गांव में आये पुलिस वाहन पर पथराव किया. जिसमें पुलिस वाहन के कांच फुट गए. इसके बाद गांव में लोगों का भीड जमा हो गई. वहीं इस बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के डीसीपी, पीआई सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पहूंचे. इसके बाद पुलिस ने पंकज बालकृष्ण पांडे, आकाश आनंद डोंगरे, गजानन श्रीकृष्ण सुलताने के खिलाफ धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया. वहीं गांव की लडकियों और महिलाओं के फोटो वायरल करने पर आरोपी इरफान शेख को भी हिरासत में लिया गया.
-
टायगर ग्रुप ने पुलिस आयुक्त को दिया निवेदन
टाकली जहांगीर गांव में इरफान शेख नामक युवक व्दारा गांव की महिलाओं और लडकियों की फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड कर उनको बदनाम करने का प्रयास किया है. इसलिए मामले की गंभीरता से दखल लेकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज टायगर ग्रुप व ग्रामवासियों ने पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह को निवेदन दिया. निवेदन में बताया गया कि गांव के युवक ने अपने इंस्टाग्राम आयडी पर गांव की महिलाओं और लडकियों की तस्वीरें शेअर कर उनको बदनाम करने की कोशिश की है. इसलिए युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. ऐसा निवेदन में बताया गया. निवेदन सोैपते समय टायगर गु्रप के राम पाटिल सहित टाकली जहांगीर गांव की प्रेमिला पांडे, दुर्गा पांडे, सुनंदा सोनोने, नलिनी उईके, निर्मला राउत, शोभा डोंगरे, संगीता उईके, संगीता सावरकर, निर्मला पांडे, ललिता भगत, सीमा सुलताने, जिजा सावरकर, सुनीता राजपुत, पुष्पा तायडे, आशा मेश्राम, माधुरी सावरकर, निकिता पांडे, शितल रताले, निशा चौके, सोनू पांडे, ममता चौके, वैष्णवी सावरकर, रोहिनी उईके, अमिताभ उईके, स्वाती तायडे, श्रावणी सावरकर, शारदा डोंगरे, अर्चना सोनोने आदि मौजूद थे.