अमरावतीमुख्य समाचार

शर्मिला की आदित्य को क्लीन चिट

मुंबई/दि. 15– मनसे नेता राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने आज कहा कि आदित्य ठाकरे का दिशा सालियान प्रकरण में नाम लिया जा रहा है. किंतु उन्हें विश्वास है कि आदित्य ऐसा कुछ कभी नहीं करेंगे. सरकार ने दिशा सालियान मृत्यु प्रकरण की विशेष जांच दल से तहकीकात कराने का ऐलान कर रखा है. जबकि शर्मिला ठाकरे व्दारा आदित्य ठाकरे का बचाव किए जाने से पुन: स्पष्ट हुआ कि संकट की बेला में ठाकरे परिवार एक हो जाता है. शर्मिला ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज ठाकरे ने 30 वर्ष पहले बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था. 1993 में नागपुर विधानभवन पर राज के नेतृत्व में मोर्चा निकाला गया था. बेरोजगारी आज का मुद्दा नहीं है. देश में बढती आबादी के कारण सरकार के प्रयत्न अधूरे लगते हैं. सरकार असफल होती है.

Back to top button