-
विधायक सुलभा खोडके ने दी जानकारी
-
शेगांव का भूखंड नियमाकूल करने पर खोडके दम्पत्ति का भव्य सत्कार
अमरावती/दि.२– मनपा क्षेत्र के प्रभाग नंबर एक शेगांव परिसर में भूखंड नियमाकूल करने पर मातोश्री बहुउद्देशीय संस्था शेगांव के अलावा शेगांव प्रभागवासियों की ओर से विधायक सुलभा खोडके व राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके का भव्य सत्कार किया गया.
शेगांव चौक में विधायक सुलभा खोडके व राकांपा नेता संजय खोडके का आगमन होते ही ढोल ताशे की ताल पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद खोडके दंपत्ति की ओर से महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यापर्ण कर अभिवादन किया गया. इसके अलावा बौद्ध विहार में तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा का भी दर्शन लिया. शेगांव के माता माय मंदिर को भेंट देकर दर्शन लिया. इसके बाद मनपा स्कूल के प्रांगण में आयोजित समारोह में खोडके दंपत्ति पहुंचे. समारोह की अध्यक्षता जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. महेंद्र तायडे ने की. इस अवसर पर पार्षद प्रशांत डवरे, धीरज श्रीवास भीम ब्रिगेड के अध्यक्ष राजेश वानखडे, प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, एड. हरीश निंबालकर, पूर्व नगरसेवक प्रवीण मेश्राम डॉ. विवेक गोहाड, एड. सुनील बोले, रत्नदीप बागडे, निलेश वानखडे, रिपाई के अजय उर्फ लाला तिवारी, पूर्व नगरसेवक भूषण बनसोड, जीतु ठाकुर आदि मौजूद थे. इस दौरान मातोश्री बहुउद्देशीय संस्था की ओर से सभी मौजूद मान्यवरों का सत्कार किया गया. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि विधायक यह किसी भी पार्टी का नहीं होता बल्कि वह आम जनता का प्रतिनिधि होता है. इसीलिए जनता ने जो भरोसा दिखाया है, उसी भरोसे को कायम रखते हुए काम किया जा रहा है. वहीं राकांपा नेता संजय खोडके ने कहा कि भूखंड नियमानुकूल होने से क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देना संभाव होगा. संचालन व आभार प्रदर्शन टोपेश्वर पानतावणे ने किया. कार्यक्रम में नितीन धोके, भीमराव वानखडे, धर्मा वानखडे, रमेश वानखडे, मारोती नागदिवे अशोक सुखदीवे, शरद रामटेके, विजय बिसने, प्रमोद महल्ले, ओंकार वानखडे सुरेश दहीकर, संतोष कुंभारे, भीमराव वानखडे आदि मौजूद थे.