अमरावती/दि. 5– मुुंबई से शेगांव के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन को अमरावती से चलाने का आग्रह यात्रियों ने आज सांसद नवनीत राणा एवं विधायक रवि राणा से किया. सांसद और विधायक को निवेदन देते समय शशिकांत देशपांडे, सागर तांबे, राजीव पांढरे, पंकज रामसे, दिनेश पांडे, यशपाल सिंह, शरद देशपांडे, सुनील देशमुख, सुधीर देशमुख व मित्र मंडल उपस्थित था. इन लोगों ने हनुमान गढी में पंडित प्रदीप जी मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के सफल आयोजन हेतु राणा दंपति का अभिनंदन भी किया. फिर रेलवे संबंधी निवेदन दिया गया. मुंबई-शेगांव के बीच शीघ्र वंदे भारत अत्यंत लक्झरियस ट्रेन प्रस्तावित है. उसे अमरावती से छोडे जाने की मांग इन यात्रियों ने रखी.
* अयोध्या गाडी के लिए भी आग्रह
पिछले वर्ष फरवरी में सांसद नवनीत ने अमरावती से अयोध्या सीधी ट्रेन की मांग संसद में रखी थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मांग की गई. अत: इस वर्ष फरवरी से पहली अयोध्या ट्रेन जाने के लिए तैयारी शुरु है. सांसद नवनीत सतत फालोअप ले रही हैं. सप्ताह में दो दिन अयोध्या ट्रेन चलाए जाने की मांग की जा रही है. विधायक राणा ने 22 जनवरी को हनुमान गढी में हनुमान लड्डू के समारोह में सहपरिवार आने की विनती इस शिष्ट मंडल से की.