अमरावतीमुख्य समाचार

क्षमता से ज्यादा जिलेटीन बेचने वाला शेख इब्राहीम गिरफ्तार

  •  न्यायालय ने दिया एक दिन का पीसीआर

  •  अकोला के लाईसेंसी विस्फोटक विक्रेता का चालक है आरोपी

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 7 – सोमवार शाम 7 बजे के दौरान राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर जिलेटीन की 1200 छडे मिलने के मामले में पुलिस ने कल रात अकोला के अकोटफैल इलाके से शेख इब्राहीम शेख शामोद्दीन (36) को गिरफ्तार किया है. शेख इब्राहीम पर आरोप है कि उसने नांदगांव पेठ निवासी कानसिंह राणावत और सूरज बैस को क्षमता से ज्यादा जिलेटीन की छडे बेची थी. आज पुलिस ने शेख इब्राहीम को पीसीआर के लिए स्थानीय न्यायालय में पेश किया तब न्यायालय ने शेख इब्राहीम को एक दिन का पीसीआर सुनाया.
सोमवार को रात 7 बजे के दौरान हाईवे नं.6 पर वडगांव माहुरे रोड पर एक फोरव्हीलर क्रमांक एमएच 27/बीझेड-2060 में जिलेटीन की 1200 छडे मिलने की घटना से समूचे शहर में सनसनी मची थी. बडी मात्रा में आयुक्तालय पुलिस की एटीसी की टीम ने यह विस्फोटक जब्ती की कार्रवाई करने के बाद नांदगांव पेठ थाने में कानसिंह राणावत व सूरज बैस के खिलाफ अपराध दर्ज कर इस मामले की जांच क्राईम ब्रांच को सौंपी थी. जांच के दौरान पता चला था कि राणावत व बैस यह गिट्टी खदान में क्रेशर के लिए यह जिलेटीन सप्लाई करते है और इन दोनों के पास इसका लाईसेंस भी है. इन दोनों ने यह जिलेटीन अकोला के कलंबेश्वर स्थित लाईसेंसी जिलेटीन विक्रेता किसी अदनान नामक व्यक्ति के पास से वह खरीदा था. केवल लॉकडाउन के डर से इन दोनों ने उनके पास जितने किलो जिलेटीन रखने का लाईसेंस है, उसकी क्षमता से ज्यादा यह जिलेटीन खरीदा था. अदनान के पास लाईसेंस रहने से पुलिस ने उन्हें आरोपी नहीं बनाया, लेकिन इस मामले में कल रात जिस शेख इब्राहीम को पुलिस ने आरोपी बनाया वह अदनान का चालक बताया गया है. उसने क्षमता से ज्यादा विस्फोटक राणावत व बैस को बेचने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है.

  • जिलेटीन की ब्लैक में बिक्री कितना अपराध

जिलेटीन और डिटोनेटर यह संभवत: खदानों में क्रेशर के काम में लाये जाते है. यह दोनों काफी घातक विस्फोटक रहने से उसकी बिक्री की हर प्रक्रिया ऑनलाइन रहती है. जिलेटीन और डिटोनेटर यह अगर आसानी से उपलब्ध होते तो अपराधिक तत्व अपने दुश्मन से बदला लेने आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते थे. पुलिस ने इस मामले में अकोला के अदनान को इस कारण आरोपी नहीं किया क्योंकि उसके पास जिलेटीन और डिटोनेटर बेचने का लाईसेंस है, लेकिन उसी मामले में क्षमता से ज्यादा जिलेटीन बेचने के मामले में अदनान के चालक शेख इब्राहीम को आरोपी बनाया, लेकिन जिलेटीन का माल कंपनी से लाकर उसे अधिकृत लाईसेंंसी को बेचने की प्रक्रिया ऑनलाइन रहते हुए भी उसकी ब्लैकमेल बिक्री होने की बात इस घटना में स्पष्ट होती हेै और केवल लाईसेंसी विक्रेता की लापरवाही से उसका चालक इतनी बडी मात्रा में जिलेटीन ब्लैक में बेचता है तो उसके लिए वह लाईसेंसी भी जिम्मेदार है. बावजूद इसके पुलिस ने अकोला के लाईसेंसी जिलेटीन विक्रेता अद नानी को आरोपी न बनाने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. यदि यही जिलेटीन शेख इब्राहीम किसी नक्सली को बेचता तो इसके नतीजे कितने घातक होते और उसके लिए जिम्मेदार कौन रहता, इस पर भी पुलिस ने ध्यान देना जरुरी है.

Related Articles

Back to top button