अमरावतीमुख्य समाचार

अस्थायी जेल से भागा शेख रसीद पकडा गया

लूटपाट के मामले में गिरफ्तार कर भेजा था जेल

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.८ – पिछले दिनों बडनेरा पुलिस ने वहां के मिलचाल परिसर में रहने वाले शेख रसीद शेख भुरु (19) समेत उसके सात साथियों को यवतमाल रोड पर डाका डालने के इरादे से जाते हुए रंगे हाथों पकडा था. सभी को 9 फरवरी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था. पुलिस ने उन्हें न्यायीक हिरासत के तहत जेल भेजने के आदेश दिये थे. फिलहाल कोरोना महामारी के चलते किसी भी कच्चे कैदी को सीधे जेल में न लेते हुए उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट कर उसकी रिपोर्ट आने तक 10 दिन डॉ.नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय में बनाये गए अस्थायी जेल में रखा जाता है. वहीं से बंदोबस्त में तैनात जेल के सुरक्षा जवानों को चकमा देकर शेख रसीद शेख भुरु फरार हो गया था. जेल कर्मी की शिकायत पर फे्रजरपुरा पुलिस ने शेख रसीद के जेल से भागने के मामले में अपराध दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है. अस्थायी जेल से भागकर शेख रसीद ने कुछ दिन चांदूर रेलवे में बिताये, कल ही वह बडनेरा में आया था. जिसकी भनक पुलिस को लगते ही बडनेरा पुलिस ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद शेख रसीद ने पुलिस को बताया कि अस्थायी जेल में भेजने के बाद उसे अन्य कैदी यह कहकर डरा रहे थे कि वह अब कभी बाहर नहीं आयेगा. इसी कारण वह जेल से भाग गया. आज उसे फिर पुलिस जेल रवाना करेगी.

Related Articles

Back to top button